India's team announced for the final T20 against Bangladesh, Agarkar gave a chance to these 15 players

अगरकर (Agarkar): बांग्लादेश टीम अभी भारत के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अब 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। क्योंकि, टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2-0 से जीत हासिल की थी। जबकि अब 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है।

जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला हैदराबाद के मैदान पर 12 अक्टूबर को खेला जाना है। टीम इंडिया ने पहले 2 टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज अपने नाम करने में सफल रही। वहीं, अब तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) कुछ बदलाव कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Agarkar कर सकते हैं बदलाव

बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम टी20 के लिए भारत की टीम हुई घोषित, इन 15 खिलाड़ियों को अगरकर ने दिया मौका 1

इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहें हैं। पहले 2 मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते टीम इंडिया ने पहले 2 मुकाबले में जीत हासिल की है। बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

जिसमें पहली बार टीम इंडिया के स्क्वाड में तेज गेंदबाज मयंक यादव को भी मौका मिला है। वहीं, अब तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) कुछ बदलाव कर सकते हैं। हालांकि, पहले 2 मुकाबलों में टीम इंडिया के कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हुए हैं। जिसके चलते अब बदलाव होना मुश्किल लग रहा है।

दूसरे टी20 मुकाबले में मिली बड़ी जीत

टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली के मैदान पर खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने बड़ी जीत हासिल की और 86 रनों से जीत हासिल करने में सफल रही। दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाने में कामयाब रही। जबकि इसके जवाब में बांग्लादेश टीम महज 135 रन ही बना पाई और 86 रनों से मुकाबला हार गई और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Advertisment
Advertisment

तीसरे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

Also Read: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! बांग्लादेश टी20 सीरीज वाले 4 खिलाड़ी बाहर