India's team announced for the last 2 ODIs and Champions Trophy, these 15 players got a chance

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): इंग्लैंड की टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है जहाँ पर दोनों टीमों के बीच वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खेली जानी है. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है.

3 मैचों की वनडे सीरीज में 1 मैच खेला जा चुका है जिसमें टीम इंडिया अभी 1-0 से आगे चल रही है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैच के लिए और चैंपियंस ट्रॉफी में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है.

Champions Trophy में मिली है चोटिल बुमराह को जगह

अंतिम 2 वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका 1

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जसप्रीत बुमराह को टीम में रखा गया है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बुमराह को टीम में नहीं रखा गया है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पहले बुमराह को टीम में रखा गया था लेकिन हाल ही में आयी स्क्वाड में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. आपको बता दें, कि बुमराह बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद से वो अभी तक टीम से बाहर चल रहे है.

वरुण को मिला इंग्लैंड ओडीआई सीरीज में मौका

वो चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं इसके बारे में अभी इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गयी है. बुमराह ने अभी तक अपनी प्रैक्टिस भी शुरू नहीं की है और उनके खेलने पर संदेह है. वहीँ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है. वरुण ने इंग्लैंड टी20 सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका मिला है. वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी में देखते हुए वनडे सीरीज में मौका दिया गया था.

इंग्लैंड सीरीज में भारत की टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की टीम-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा.

Also Read: वरुण चक्रवर्ती की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में वाइल्डकार्ड एंट्री! ये खिलाड़ी बन रहा बलि का बकरा