रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके है और ये सीरीज अभी 1–1 की बराबरी पर खड़ी हुई है।
टीम इंडिया ने बुमराह की कप्तानी में पहला मैच जीता था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में पलटवार करते हुए दूसरा मैच जीता था जबकि तीरा मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था।
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। लेकिन उसके पहले ही भारत के चलते रोहित शर्मा चोटिल हो गए है जिसकी वजह से अब 19 सदस्यीय टीम 17 सदस्यीय बची है।
Rohit Sharma हुए चोटिल
आपको बता दें कि, नेट प्रैक्टिस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के गेंद लगी है जिसकी वजह से वो चोटिल हो गए है और सीरीज के बचे हुए मैचों से भी बाहर हो सकते है। यहीं नहीं उनकी जगह पर टीम में किसी खिलाड़ी को ऐड नहीं किया जा सकता है बल्कि ध्रुव जुरैल को ही उनकी जगह पर टीम में मौका दिया जा सकता है।
ध्रुव को मिल सकता है मौका
ध्रुव ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। जबकि रोहित के बाहर होने की वजह से अब जसप्रीत बुमराह बचे हुए मैचों में कप्तानी करते हुए दिख सकते है।
बुमराह इसके पहले भी इस सीरीज में कप्तानी कर चुके है और टीम।इंडिया जो 1 मैच जीती है वो उन्हीं की कप्तानी में जीती है। टीम इंडिया ने पर्थ में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से मैच हराया था जिसकी वजह से अभी तक सीरीज बराबरी पर खड़ी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम–
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविन्द्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।
Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बचे हुए मैचों में भारत की 17 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती हैं, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है।