Team India: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियों मे जुटी हुई है। इस टूर्नामेंट के लिए बोर्ड द्वारा टीम की घोषणा भी हो गई है। कुछ समय में टीम टूर्नामेंट के लिए दुबई रवाना भी हो जाएगी। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम (Team India) को साउथ अफ्रीका के साथ क्रिकेट के तीनों प्रारूप की सीरीज खेलना है।
इस सीरीज के लिए आईसीसी ने पहले ही शेड्यूल का ऐलान कर दिया है और अब भारत बनाम साउथ अफ्रीका टीम के टीम के लिए भारत के तीनों प्रारूप की 15-15 सदस्यीय टीम सामने आ रही है। जिसमें बीसीसीआई तीनो प्रारूप के लिए अलग-अलग कप्तान का चयन कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के बारे में-
नवंबर दिसंबर भारत के दौरे पर रहेगी अफ्रीकी टीम
फिलहाल तो भारतीय टीम (Team India) एशिया कप (Asia Cup) के लिए कुछ दिनों में दुबई के लिए रवाना होने वाली है लेकिन इसके बाद भारतीय टीम का शेड्यूल नवंबर-दिसंबर में काफी व्यस्त रहेगी, क्योंकि नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही प्रारूप के लिए भारत के दौरे पर रहेगी। जिसके लिए अब भारत की टीम सामने आ रही है।
बता दें 14-26 नवंबर के बीच भारत और अफ्रीका (IND vs SA) टीम को टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ना है। इसके बाद 30 नवंबर से 06 दिसंबर के बीच वनडे और 9-19 के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि तीनों सीरीज के लिए बीसीसीआई तीन अलग-अलग कप्तान का चुनाव कर सकती है।
3 अलग प्रारूप, 3 अलग कप्तान
साउथ अफ्रीक सीरीज से पहले ही भारतीय टीम से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स आ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीनों सीरीज के लिए बीसीसीआई भारत के तीन अलग-अलग कप्तान का चुनाव कर सकती है। जिसमें बीसीसीआई टेस्ट प्रारूप के लिए शुभमन गिल को कप्तान बना सकती है, क्योंकि रोहित के बाद बीसीसीआई ने इंग्लैंड सीरीज में गिल को ही टेस्ट में भारत की जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि अफ्रीका वनडे सीरीज में रोहित शर्मा नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर भारत के कप्तान बन सकते हैं। दरअसल बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वनडे कप्तान में परिवर्तन कर सकती है और उम्मीद है कि अय्यर रोहित की जगह ले सकते हैं तो वह इस वनडे सीरीज में कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा टी20 में मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव ही भारत की कमान संभाले दिख सकते हैं।
IND vs SA टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
पहला टेस्ट मैच- 14-18 नवंबर, ईडन गार्डन्स, कोलकाता
दूसरा टेस्ट मैच- 22-26 नवंबर, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
IND vs SA वनडे सीरीज का कार्यक्रम
पहला वनडे मैच- 30 नवंबर, रांची
दूसरा वनडे मैच- 03 दिसंबर, रायपुर
तीसरा वनडे मैच- 06 दिसंबर, विशाखापत्तनम
यह भी पढ़ें: Noida Kings vs Kanpur Superstars, Dream11 Prediction: चाहते हैं करोड़ों, तो इन 11 खिलाड़ियों की टीम बनाकर लगाए दांव
IND vs SA टी20 सीरीज का कार्यक्रम
पहला टी20 मैच- 09 दिसंबर, कटक
दूसरा टी20 मैच- 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़
तीसरा टी20 मैच- 14 दिसंबर, धर्मशाला
चौथा टी20 मैच- 17 दिसंबर, लखनऊ
पांचवा टी20 मैच- 19 दिसंबर, अहमदाबाद
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, साई सुदर्शन, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नितिश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित एकदिवसीय टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टी20 टीम
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
FAQs
IND vs SA के बीच कब से सीरीज खेली जाएगा?
IND vs SA आखिरी सीरीज कब खेली गई थी?
यह भी पढ़ें: मुंबई के नए कप्तान का ऐलान, LSG के इस स्टार खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान