Sydney Test

Sydney Test: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसमें यह सीरीज भारत के हाथों से निकलता दिखाई दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। टीम को अपना अगला टेस्ट सिडनी (Sydney Test) में खेलना है जिसमें दोनों टीमें वो मैच जीतना चाहेंगी।

ऑस्ट्रेलिया उस मैच में जीत के साथ सीरीज को अपने नाम करने के लिए मैदान पर उतरेगी वहीं भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज  को 2-2 की बराबरी के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

Sydney Test में क्या हो सकते हैं बदलाव?

भारत ने मेलबर्न में बहुत ही शर्मनाक हार का सामना किया है। उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 184 रनों से शिकस्त दी थी। जिसके बाद से खबर आ रही है कि सिडनी टेस्ट (Sydney Test) में भारतीय टीम में कुछ फेर बदल हो सकती है। प्लेइंग इलेवन से कुछ खिलाड़ियों को निकाला जा सकता है वहीं दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

हालांकि अगले टेस्ट के लिए भारतीय  स्क्वाड  में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन प्लेइंग में होने की संभावना है।

बुमराह का देना होगा साथ

बता दें कि अगले टेस्ट के लिए फॉर्म में ना चल रहे गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर कर मैनेजमेंट प्रसिद्ध कृष्णा को मौका देना चाहेगी। ताकि बुमराह को गेंदबाजी में कुछ मदद मिल सके।

ऐसा लगा रहा है कि बुमराह अकेले ऐसे प्लेयर हैं जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ लड़  रहे हैं। बुमराह के साथ ही पूरी टीम को अगले मैच में अपना दम खम दिखाना होगा।

बल्लेबाजों को दिखाना होगा अपना जलवा

इस पूरी सीरीज में  बल्लेबाजों ने बहुत  निराश किया है। हर मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी ही उनकी कमजोरी बनी। टीम का कोई भी स्टार खिलाड़ी नहीं चला। लेकिन अगले टेस्ट में पूरी टीम को मिल प्रदर्शन करना होगा ताकि टीम को जीत मिल सकते। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में पूरी टीम ने मिल  कर प्रदर्शन किया था तो टीम ने मैच में वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी। कुछ वैसा ही प्रदर्शन सिडनी टेस्ट में भी करना होगा। किसी एक प्लेयर को नहीं बल्कि पूरी टीम को फॉर्म में वापस आना होगा।

सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल , सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तनुश कोटियन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज-आकशदीप दोनों की छुट्टी! सिडनी टेस्ट में ये दोनों तेज गेंदबाज करेंगे रिप्लेस