India’s Team All Out On 22: भारत में क्रिकेट का खुमार काफी पहले से रहा है और इंटरनेशनल के साथ-साथ घरेलू स्तर पर भी कई सारे टूर्नामेंट के माध्यम से इस खेल को बढ़ावा मिला। ऐसा ही एक प्रमुख टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी है, जो रेड बॉल से खेला जाता है। इसका इतिहास काफी पुराना है।
रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 1934-35 में हुई थी और तब से इसका आयोजन लगातार होता आ रहा है। इस बार भी टूर्नामेंट का आयोजन होना है और यह 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।
रणजी के पहले सीजन में ही India की इस टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
रणजी ट्रॉफी का पहला सीजन 4 नवंबर 1934 से 12 मार्च 1935 के बीच खेला गया। इसमें जोन के आधार पर टीमों को बांटा गया और उनके बीच फाइनल को मिलाकर कुल 15 मैच खेले गए। बॉम्बे (अब मुंबई) की टीम ने पहले सीजन का खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई।
हालांकि, नॉर्थ जोन में शामिल साउथ पंजाब (अब पंजाब) ने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया, जो अभी तक कायम है। साउथ पंजाब (Southern Punjab) की टीम नॉर्थ इंडिया (Northern India) के खिलाफ सिर्फ 22 रन पर ढेर हो गई, जो रणजी में किसी भी टीम द्वारा पारी में सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड है।
साउथ पंजाब को चौथी में होना पड़ा था शर्मसार
रणजी ट्रॉफी के पहले सीजन में अमृतसर के मैदान पर साउथ पंजाब और नॉर्थ इंडिया (South Punjab vs Northern India) की टक्कर हुई। इस मैच में नॉर्थ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और अपनी पहली पारी में 142 का स्कोर बनाया। सबसे ज्यादा 45 रन मुजफ्फर बेग के बल्ले से आए। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद निसार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
जवाबी पारी में साउथ पंजाब की टीम कुछ खास नहीं कर पाई 135 रन बनाकर ढेर हो गई। रोशन लाल सर्वाधिक 29 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, बाका जिलानी ने 4 विकेट झटके। नॉर्थ इंडिया के बल्लेबाज अपनी दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 106 रन बनाकर ढेर हो गई।
पहली पारी के आधार पर मिली 7 रन की बढ़त को मिलाकर नॉर्थ इंडिया ने साउथ पंजाब को 114 का टारगेट दिया। इस टारगेट का पीछा करने में साउथ पंजाब की हालत खराब हो गई और पूरी टीम सिर्फ 22 रन बनाकर ढेर हो गई। वहीं, नॉर्थ इंडिया ने 91 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
साउथ पंजाब की तरफ से चौथी पारी में सारे बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर पर हुए आउट
नॉर्थ इंडिया के गेंदबाजों के सामने साउथ पंजाब के बल्लेबाज पूरी तरह जूझते नजर आए और कोई भी 10 के निजी स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया। परिणामस्वरूप सभी बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर बनाकर एक के बाद एक आउट होते गए। साउथ पंजाब की पारी 16.1 ओवर में ही सिमट गई। सबसे ज्यादा 6 रन मोहम्मद निसार ने बनाए। नॉर्थ इंडिया की तरफ से बाका जिलानी ने दूसरी पारी में भी घातक गेंदबाजी की और 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा देव पूरी ने भी 3 विकेट अपने नाम किए।
90 साल से नहीं टूटा है साउथ पंजाब का रणजी में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड
रणजी ट्रॉफी में कई बार टीमों का बेहद खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला है लेकिन कोई भी साउथ पंजाब के शर्मनाक रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है। 1939 में सिंद (अब India) इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंची थी लेकिन फिर साउथ पंजाब के स्कोर से 1 रन ज्यादा बनाकर दूसरे स्थान पर रह गई। सिंध ने साउथ पंजाब के खिलाफ ऑल आउट होकर 23 रन बनाए थे।
आइए नजर डालते हैं रणजी ट्रॉफी के 5 सबसे छोटे स्कोर पर:
1. 22 – साउथ पंजाब बनाम नॉर्थ इंडिया, 1935
2. 23 – सिंद (इंडिया) बनाम साउथ पंजाब, 1939
3. 25 – सौराष्ट्र बनाम बॉम्बे, 1951
4. 25 – नागालैंड बनाम उत्तराखंड, 2022
5. 27 – मणिपुर बनाम मेघालय, 2020