India Tour of Afghanistan: अगले साल होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से सभी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं और बेस्ट कॉम्बिनेशन खोज रही हैं। इस प्रयास में टीम इंडिया (Team India) भी लगी हुई है और एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रही है। भारत ने एशिया कप के सुपर 4 में जगह बनाते हुए अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था। वहीं अब उसे इस राउंड में बांग्लादेश और श्रीलंका को हराना है। टीम इंडिया की एक बड़ी जीत, उसे फाइनल का टिकट दिला देगी।
भारत ने इस साल अभी तक टी20 फॉर्मेट में ज्यादा मैच नहीं खेले लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले उसे कई सीरीज खेलनी हैं। वहीं, इस आईसीसी टूर्नामेंट के बाद भी यह सिलसिला जारी रहेगा। टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड (India vs England) में जुलाई के महीने में 5 टी20 मैच खेलने हैं। वहीं इसके बाद, सितंबर में अफगानिस्तान के साथ 3 टी20 मैचों में टक्कर लेनी है।
फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अनुसार भारत को अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के खिलाफ अवे टी20 सीरीज खेलनी है। हालांकि, अफगानिस्तान अपने घर पर नहीं खेलता है और उसने यूएई और अबू धाबी को अपना होम ग्राउंड बना रखा है। ऐसे में टीम इंडिया भी इन्हीं मैदानों पर अफगानिस्तान से भिड़ सकती है। अभी तक सीरीज का पूरा शेड्यूल सामने नहीं आया है। हालांकि, इस सीरीज के लिए चयन समिति एक युवा स्क्वाड चुन सकती है और अपने प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दे सकती है।
अफगानिस्तान T20I सीरीज के लिए अभिषेक शर्मा को बनाया जा सकता है India का कप्तान
भारत (India) के प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लेते नजर आएंगे। ऐसे में उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है। इसी वजह से शायद कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल हमें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में ना दिखाई दें।
ऐसे में बीसीसीआई तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को कप्तान बना सकती है। अभिषेक का प्रदर्शन डेब्यू के बाद से लाजवाब रहा है। उन्होंने कई मैचों में टीम इंडिया (Team India) को तेज शुरुआत दिलाने का काम किया है। अभी सिर्फ वह एक ही फॉर्मेट खेलते हैं। इसी वजह से उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ लीडरशिप की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अभिषेक घरेलू क्रिकेट में पंजाब की कप्तानी कर चुके हैं।
CSK और RCB के खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड से किया जा सकता है नजरअंदाज
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड (Team India Squad) से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जा सकता है। एशिया कप के स्क्वाड में नजर डाली जाए तो सीएसके के शिवम दुबे और आरसीबी के जितेश शर्मा शामिल हैं। हालांकि, अगले टी20 वर्ल्ड कप के बाद दुबे को जगह मिलना मुश्किल है, क्योंकि उनकी उम्र 32 साल की हो गई है और चयनकर्ता किसी युवा पर दांव पर लगाना चाहेंगे।
वहीं जितेश शर्मा का भी यही हाल है। अगले साल अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के समय उनकी उम्र लगभग 32 साल होगी। जितेश का प्रदर्शन भी अभी तक कुछ खास नहीं रहा है और उन्हें एशिया कप में बैकअप के रूप में रखा गया है। बढ़ती स्पर्धा और तमाम विकल्पों के कारण उन्हें भी स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड
अभिषेक शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, आर साई किशोर, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, आवेश खान
नोट: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऊपर बताया गया टीम इंडिया का स्क्वाड लेखक ने अपनी पसंद से चुना है, यह आधिकारिक नहीं है।
FAQs
भारत और अफगानिस्तान के बीच T20I सीरीज कब खेली जानी है?
भारत और अफगानिस्तान ने अब तक आपस में कितने T20I मुकाबले खेले हैं?
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W…’ 30 ओवर खेलकर भी New Zealand की ये टीम 13 रन पर सिमटी, अपने साथ टेस्ट क्रिकेट को भी किया बदनाम