ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड नहीं बल्कि इन तीन टीमों में से किसी एक से होगा भारत का WTC फाइनल मुकाबला 1

WTC: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) का संस्करण मौजूदा समय में खेला जा रहा है. ऐसे में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आखिर भारत फाइनल मुकाबले में पहुंचेगा या नहीं.

बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया (Team India) अब तक खेले गए दोनों संस्करण के फाइनल में पहुंची है लेकिन वे ट्रॉफी अपने नाम करने में नाकाम रहे हैं. हालाँकि, अगर मौजूदा हालात पर नजर डालें तो ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम इस बार भी WTC फाइनल तक का रास्ता तय कर लेगी. इसके अलावा इस बार टीम ट्रॉफी अपने नाम करने की कोशिश करेगी.

Advertisment
Advertisment

WTC फाइनल में पहुँच सकता है भारत

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड नहीं बल्कि इन तीन टीमों में से किसी एक से होगा भारत का WTC फाइनल मुकाबला 2

अगर WTC 2023-25 की अंकतालिका पर नजर डालें तो मौजूदा समय में भारतीय टीम पहले स्थान पर मौजूद है. टीम इंडिया ने अब तक कुल 9 मैच खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की है. तो वहीं उन्हें 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है.

भारत फिलहाल इस अंकतालिका में 68.52 की पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर काबिज है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर काबिज है लेकिन उन्होंने 12 मैच खेले हैं और आने वाले समय में उन्हें भारत जैसी मजबूत टीम का सामना करना है और इसलिए उनका पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. भारत ने पिछले दो बार से इस टीम को उनके घर में घुसकर हराया है और अगर इस बार भी ऐसा हुआ तो उनका पहुँचना बहुत मुश्किल हो जाएगा.

यह तीन टीमें WTC फाइनल में कर सकती हैं एक-दूसरे का सामना

दरअसल, अगर WTC फाइनल में पहुँचने की बात करें तो इस रेस में न्यूजीलैंड की टीम शामिल है. कीवी टीम ने 2019-21 के संस्करण में भारत को हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया था. ऐसे में इस बार ये टीम भी प्रबल दावेदार है.

Advertisment
Advertisment

तो वहीं इसके लिए साउथ अफ्रीका की टीम भी शामिल है. अफ्रीका को अपने घर पर पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ खेलना है और ऐसे में वे भी फाइनल में पहुँचने के दावेदार हैं. फिलहाल अफ्रीकी टीम 6ठे स्थान पर हैं लेकिन उन्होंने अब तक 6 मैच ही अपने नाम किए हैं.

इसके अलावा इस रेस में बांग्लादेश की टीम भी शामिल है क्योंकि बांग्लादेशी टीम ने हाल ही में पाकिस्तान में जाकर टेस्ट सीरीज जीती है और ऐसे में उनका मनोबल और भी बढ़ा होगा। अगर वे आने वाली सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे भारत के खिलाफ फाइनल में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अब टीम इंडिया को नहीं रही हार्दिक की जरूरत, अगरकर ने खोज निकाला तगड़ा रिप्लेसमेंट, गेंदबाजी के साथ करता तूफानी बल्लेबाजी