टीम इंडिया (Team India): इंग्लैंड की टीम अगले साल भारत का दौरा करेगी. जहाँ पर उन्हें वाइट बॉल की सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम का ऐलान जल्द किया जा सकता है. ये सीरीज अगले साल की शुरुआत में होनी है जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच खेले जायेंगे. जिससे चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को परखा जा सकें.
इस सीरीज में कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है. टीम इंडिया (Team India) बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद ये सीरीज खेली जाएगी जिसके लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
यशस्वी कर सकते हैं डेब्यू
इस सीरीज के लिए टीम में यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है. यशस्वी अभी तक वनडे टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.लेकिन इस सीरीज में यशस्वी को खेलने का मौका मिल सकता है. यशस्वी के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में मौका मिल सकता है. वहीँ रियान पराग भी इस सीरीज के लिए वापसी कर सकते है. रियान पिछले कुछ महीनों से चोटिल चल रहे है. रियान को बांग्लादेश सीरीज के बाद चोट लगी थी, जिसके बाद से वो एनसीए में रिहैब कर रहे है.
वाशिंगटन सुन्दर को मिल सकता है Team India में मौका
ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है क्योंकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलकर आ रही होगी और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उन्हें टीम तैयार करना है इसलिए उन्हें खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. जिसकी वजह से इस सीरीज में वाशिंगटन सुन्दर भी इस सीरीज में वापसी कर सकते है. सुन्दर को पिछली सीरीज में मौका मिला था लेकिन उनका प्रदर्शन ख़राब था.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, तिलक वर्मा, विराट कोहली, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अर्जुन तेंदुलकर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर