World Record Five Wickets In 1 Over: T20I में हमें अक्सर रिकॉर्ड देखने को मिलते हैं। वैसे तो इस फॉर्मेट को गेंदबाजों के लिए बहुत ही मुश्किल माना जाता है लेकिन कई बार बल्लेबाजों को उनके इशारों पर नाचना पड़ जाता है। इस फॉर्मेट में सफलता हासिल करने वाले कई गेंदबाज रहे, जिन्होंने हैट्रिक भी ली। इसके अलावा मैच में फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया।
हालांकि, अब 28 साल के तेज गेंदबाज ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है, जिसे भारत समेत प्रमुख देशों के तमाम प्लेयर्स T20I में कर पाने में असफल रहे। जी हां, इंडोनेशिया के एक गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है।
इंडोनेशिया के गेंदबाज ने T20I मैच में एक ओवर में झटके 5 विकेट

इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदाना (Gede Priandana) ने T20I क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। प्रियंदाना ने कंबोडिया के खिलाफ एक ही ओवर में पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
यह रिकॉर्ड T20I क्रिकेट के इतिहास में अब तक किसी भी देश का कोई भी गेंदबाज नहीं बना पाया था। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज जैसे प्रमुख क्रिकेट टीमों के दिग्गज गेंदबाज भी इस मुकाम तक नहीं पहुंच सके, लेकिन इंडोनेशिया के इस गेंदबाज ने यह असंभव सा दिखने वाला कारनामा कर दिखाया।
FIVE WICKETS IN THE OVER 🔥
Indonesia’s Gede Priandana has become the first to pick up five wickets in an over in an international T20I match!
🔗 https://t.co/Ch59MRB87t pic.twitter.com/PJ9q3gPYsr
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 23, 2025
गेडे प्रियंदाना ने इस तरह किया एक ओवर में 5 विकेट लेने का कारनामा
अपने पहले ओवर की तीन गेंदों पर गेडे प्रियंदना ने विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की और शाह अबरार हुसैन, निर्मलजीत सिंह और चंथोउन रथनक को पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद एक डॉट बॉल आई, जिसके बाद प्रियंदना ने मोंगदारा सोक और पेल वेन्नक को आउट करके मैच समाप्त कर दिया। कंबोडिया इस ओवर में सिर्फ एक रन ही बना सका, जो आखिरी दो विकेटों के बीच एक वाइड गेंद थी। प्रियंदना की घातक गेंदबाजी के कारण यह ओवर ही कंबोडिया की पारी का आखिरी भी साबित हुआ।
T20I क्रिकेट में गेडे प्रियंदाना निकले सबसे आगे
इंडोनेशिया के गेडे प्रियंदाना ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़कर T20I में एक ओवर में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। अभी तक एक ओवर में चार विकेट लेने का कारनामा 14 बार किया गया था लेकिन यह पहला मौका है जब 5 विकेट किसी गेंदबाज ने लिए। ओवरऑल टी20 में ऐसा कारनामा तीसरी बार हुआ है।
अल-अमीन हुसैन ने 2013-14 में विजय दिवस टी20 कप में यूसीबी-बीसीबी इलेवन की ओर से खेल रही अबाहानी लिमिटेड के खिलाफ एक ओवर में पांच विकेट लिए थे। दूसरा मौका तब आया जब कर्नाटक के अभिमन्यु मिथुन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20 के सेमीफाइनल में हरियाणा के पांच बल्लेबाजों को आउट किया था।
ऐसा रहा मैच का हाल
बाली में खेले गए T20I मैच में कंबोडिया को इंडोनेशिया ने 60 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कंबोडिया ने 20 ओवर में 167/5 का स्कोर बनाया, जिसमें धर्मा केसुमा की 68 गेंदों पर 110 रनों की नाबाद पारी का अहम योगदान रहा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कंबोडिया की पूरी टीम 16 ओवर में 107 रन बनाकर ढेर हो गई।
बना दें कि इस समय कंबोडिया की टीम इंडोनेशिया के दौरे पर है और दोनों के बीच 8 T20I मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच भी आज ही है।
FAQs
गेडे प्रियंदाना ने किस टीम के खिलाफ T20I मैच के एक ओवर में 5 विकेट लेने का कारनामा किया?
T20 क्रिकेट में अब तक कितने गेंदबाज एक ओवर में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं?
यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अपने अंतिम मैच में लिया फाइव विकेट हॉल, लेकिन इसके बाद कभी नहीं मिली जगह