शुभमन गिल (Shubman Gill): इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दोनों ही टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर 22 नवंबर से खेला जाना है। पर्थ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
क्योंकि, अभ्यास सत्र के दौरान कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। जबकि भारतीय टीम के स्टार युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) भी प्रैक्टिस सत्र में चोटिल हो गए हैं। जिसके चलते अब उनका पहले मुकाबले में खेलने बेहद ही मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं, अब गिल ने पर्थ टेस्ट मैच के लिए खुद अपना रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। जबकि अब हेड कोच गौतम गंभीर भी गिल की जगह अब एक युवा खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं।
Shubman Gill पहले टेस्ट मैच से हुए बाहर!
बता दें कि, अभी पहले टेस्ट मैच की शुरुआत होने में 4 दिन का समय शेष है। लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। शानदार फॉर्म में चल रहें युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है।
जिसके चलते अब उनका पर्थ टेस्ट मैच में खेलने बेहद ही मुश्किल नजर आ रहा है। गिल की चोट के चलते अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। गिल ने अभी हाल ही में खेले गए न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी।
इस खिलाड़ी को किया जा सकता है टीम में शामिल
पर्थ टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई पहले टेस्ट मैच के लिए शुभमन गिल की जगह एक युवा बल्लेबाज को टीम में शामिल कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि, गिल की जगह युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को टीम में जोड़ा जा सकता है।
क्योंकि, सुदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मुकाबले में इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी। जबकि इसके अलावा उनका घरेलु क्रिकेट में भी प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। जिसके चलते साई सुदर्शन की टीम में शामिल कर उन्हें पर्थ टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लगाया था शतक
अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 2 अनऑफिसियल 2 टेस्ट मुकाबले खेले गए थे। जिसमें युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने पहले मुकाबले में इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए 103 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके चलते सुदर्शन का नाम गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर सबसे आगे चल रहा है।