Injustice again with Sanju Samson, leave from Champions Trophy! These 2 Indian wicketkeepers will go to Dubai

संजू सैमसन (Sanju Samson): भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) अभी बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। क्योंकि, संजू सैमसन ने पिछली 2 टी20 सीरीज में 3 शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। जिसके चलते अब 22 जनवरी से खेले जाने वाले इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में संजू सैमसन को मौका मिलना तय माना जा रहा है।

लेकिन सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि, चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के स्क्वाड में किसी और 2 अन्य विकेटकीपर खिलाड़ियों को दुबई जाने का मौका मिल सकता है। जिसके चलते संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका नहीं मिल सकता है।

Sanju Samson को नहीं मिल सकता है मौका

संजू सैमसन के साथ फिर नाइंसाफी, चैंपियंस ट्रॉफी से छुट्टी! दुबई जाएंगे ये 2 भारतीय विकेटकीपर 1

30 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को भारतीय वनडे टीम में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि, सैमसन की जगह टीम में नहीं बन रही है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत और केएल राहुल को मौका मिलना तय माना जा रहा है।

पंत और राहुल का वनडे में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। जबकि यह दोनों खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा के पसंदीदा खिलाड़ी में से एक हैं। जिसके चलते सैमसन को मौका चैंपियंस ट्रॉफी में मुश्किल हो गया है।

दुबई में भारत के खेलेंगे जाएंगे मुकाबले

बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है। लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। ऐसा इस लिए है क्योंकि, बीसीसीआई ने पाकिस्तान की मेजबानी में खेलने से मना कर दिया है।

20 फरवरी को खेला जाएगा भारत का पहला मैच

टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप ए में रखा गया है। ग्रुप ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश टीम है। जबकि टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई के मैदान पर बांग्लादेश के साथ खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया का दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ 23 फरवरी से खेला जाएगा। जबकि तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को खेला जाना है।

Also Read: इंग्लैंड टी20 सीरीज से युवा अभिषेक शर्मा की छुट्टी! उनकी जगह हर दूसरी बॉल पर बाउंड्री लगाने वाला ओपनर करेगा रिप्लेस