Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Instagram पर दुनिया के Top-3 सबसे प्रभावशाली Cricketers का हुआ ऐलान, तीनों स्थान पर Indian Players का कब्जा

Instagram

Instagram: इंस्टाग्राम (Instagram) ने दुनिया के तीन सबसे प्रभावशाली क्रिकेटरों (Cricketers) की अपनी सूची जारी की है, और तीनों ही स्थानों पर भारतीय सुपरस्टार्स (Indian Superstars) का दबदबा है। Instagram पर जारी यह नवीनतम रैंकिंग (Ranking) भारतीय क्रिकेट दिग्गजों की वैश्विक लोकप्रियता और  ब्रांड पॉवर को दर्शाती है।

हालात ये हैं कि ये खिलाड़ी अपने खेल कौशल के साथ रहन-सहन की वजह से क्रिकेट के मैदान से आगे तक उनका प्रभाव तक फैला हुआ है। आइए उन नामों पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर धूम मचाई हुई है।

Instagram पर शीर्ष 3 सबसे प्रभावशाली क्रिकेटर – तीनों भारतीय हैं

Instagram

इंस्टाग्राम (Instagram) ने दुनिया के शीर्ष तीन सबसे प्रभावशाली क्रिकेटरों की अपनी सूची जारी की है, और तीनों ही स्थानों पर भारतीय सुपरस्टार्स का दबदबा है। क्रिकेट जगत के इन तीन भारतीय भारतीय धुरंधरों की बात करें तो सबसे पहले नाम आता है विराट कोहली का। फिर इनके बाद टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपने बेबाक बयानी और एटिट्यूड के लिए काफी फेमस हैं।

वहीं तीसरे नंबर पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा को चुना गया है। जो अपनी सादगी के लिए खासे लोकप्रिय हैं। ये तीनों क्रिकेटर अपने प्रशंसकों की विशाल सूची और रिकॉर्ड तोड़ जुड़ाव के कारण सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें- IPL Star गेंदबाज ने CPL में की हद पार, अपनी 1 बॉल पर खर्च कर दिए 22 रन

Virat Kohli – सोशल मीडिया के बेताज बादशाह

इस सूची में सबसे ऊपर कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli) हैं, जो न केवल आधुनिक समय के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं, बल्कि एक वैश्विक सोशल मीडिया सनसनी भी हैं। इंस्टाग्राम (Instagram) पर 27 करोड़ से ज़्यादा फॉलोअर्स के साथ वो इस प्लेटफार्म पर सबसे ज़्यादा फ़ॉलो किए जाने वाले एशियाई बन गए हैं। उनके किसी भी पोस्ट चाहे वो फिटनेस, क्रिकेट या फिर परिवार से जुड़े हों, मिनटों में वायरल हो जाते हैं।

दुनिया भर के ब्रांड Kohli के साथ सहयोग करने के लिए होड़ लगाते हैं। रिपोर्ट्स बताते हैं कि कोहली हर इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए भारी-भरकम रकम वसूलते हैं, जो उन्हें दुनिया के Top Sports Influencers में से एक बनाता है। मैदान पर उनके दबदबे और मैदान के बाहर के करिश्मे का संयोजन उन्हें अपनी अलग पहचान दिलाता है।

Style Icon Hardik Pandya

इस सूची में दूसरे स्थान पर भारत के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं, जिन्होंने एक ट्रेंडसेटर के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है। अपनी स्टाइलिश जीवनशैली, लग्जरी फैशन और बोल्ड व्यक्तित्व के लिए जाने जाने वाले पांड्या की इंस्टाग्राम प्रोफाइल (Instagram Profile) उनके मैदान के बाहर के ग्लैमर के साथ-साथ मैदान पर उनकी आक्रामकता को भी दर्शाती है।

लाखों फॉलोअर्स (Followers) के साथ, हार्दिक अपनी उच्च जीवनशैली और फैशन ब्रांडों के लिए पसंदीदा विकल्प हैं। हार्दिक के पोस्ट में अक्सर लग्जरी कारें, फैशन शूट और पारिवारिक पल शामिल होते हैं, जो प्रशंसकों के लिए प्रेरणादायक और प्रासंगिक सामग्री का एक बेहतरीन मिश्रण बनाते हैं।

Rohit Sharma – इंस्टाग्राम के हिटमैन

शीर्ष तीन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी शामिल हैं, जिन्हें विश्व क्रिकेट के “Hitman” के नाम से जाना जाता है। मैदान पर रोहित का खेल तो कमाल का है ही, सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी मौजूदगी भी उतनी ही प्रभावशाली है।

रोहित का इंस्टाग्राम क्रिकेट की उपलब्धियों, पारिवारिक समय और प्रमुख वैश्विक ब्रांडों के साथ साझेदारी का जश्न मनाने वाले पोस्ट से भरा पड़ा है। उनका शांत और संयमित व्यक्तित्व और उनकी नेतृत्व क्षमता, सोशल मीडिया पर उनके प्रभाव को और बढ़ा देती है। रोहित अपनी उपलब्धियों से लाखों प्रशंसकों को प्रेरित करते रहते हैं और प्रीमियम विज्ञापनों के लिए एक विश्वसनीय चेहरा बने हुए हैं।

यह रैंकिंग एक बार फिर डिजिटल दुनिया (Digital World) में भारतीय क्रिकेटरों (Indian Cricketer) के प्रभुत्व को साबित करती है। विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा ने Instagram का सफलतापूर्वक इस्तेमाल करके न केवल प्रशंसकों से जुड़े हैं, बल्कि वैश्विक प्रभावशाली व्यक्ति भी बने हैं, जिससे दुनिया भर की खेल हस्तियों के लिए नए मानक स्थापित हुए हैं।

ये भी पढ़ें- England की फूटी किस्मत, ODI में 500 रन बनाने से चूकी टीम, महज 2 रन रह गई दूर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!