Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

International Cricket Schedule September month: सितंबर के महीने में होने वाले सभी इंटरनेशनल मैच की डेट का हुआ अधिकारिक ऐलान

International Cricket Schedule September month
International Cricket Schedule September month

International Cricket Schedule September month: सितंबर महीने के शुरू होने में अब 2 दिन का ही समय बचा हुआ है और इस महीने में भी कई बड़ी क्रिकेट शृंखलाएं खेली जानी हैं। हालांकि भारतीय टीम इस दौरान एक भी मैच द्विपक्षीय सीरीज के रूप में नहीं खेलेगी।

भारतीय टीम  सितंबर के महीने में सिर्फ एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा एशिया की 7 टीमें हिस्सा लेंगी। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें भी कई बड़ी टीमों के साथ द्विपक्षीय शृंखलाएं खेलनी हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, सितंबर के महीने में इंटरनेशनल मेंस क्रिकेट में कौन से मैच (International Cricket Schedule September month) खेले जाएंगे।

सितंबर महीने के लिए शेड्यूल (International Cricket Schedule September month)

International Cricket Schedule September month: The dates of all the international matches to be held in the month of September have been officially announced
International Cricket Schedule September month: The dates of all the international matches to be held in the month of September have been officially announced

1. दक्षिण अफ्रीका करेगी इंग्लैंड का दौरा

साल 2025 के सितंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम को 3 ओडीआई और 3 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है।

दिन और दिनांक मैच नंबर मैच समय (IST)
मंगलवार, 2 सितंबर 1st ODI इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका 1:00 PM
गुरुवार, सितंबर 4 2nd ODI इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका 1:00 PM
रविवार, सितंबर 7 3rd ODI इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका 11:00 AM
बुधवार,सितंबर 10 1st T20I इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका 6:30 PM
शुक्रवार,सितंबर 12 2nd T20I इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका 6:30 PM
रविवार, सितंबर 14 3rd T20I इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका 6:30 PM

2. एसोसिएट देशों के बीच खेले जाएंगे 4 मैच

6 सितंबर से स्वीडन और आइल ऑफ मैन के बीच 4 मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी। मजेदार बात यह है कि, यह सीरीज सिफ़ 2 दिनों  में ही समाप्त हो जाएगी।

दिनांक Match Venue Time (Local / IST)
Sep 6 आइल ऑफ मैन बनाम स्वीडन, पहला टी20 मैच ट्रोमोड 10:00 जीएमटी 3:30 अपराह्न
Sep 6 आइल ऑफ मैन बनाम स्वीडन, पहला टी20 मैच ट्रोमोड जीएमटी 8:00 अपराह्न 02:30 अपराह्न
Sep 7 आइल ऑफ मैन बनाम स्वीडन, पहला टी20 मैच ट्रोमोड 10:00 जीएमटी 3:30 अपराह्न
Sep 7 आइल ऑफ मैन बनाम स्वीडन, पहला टी20 मैच ट्रोमोड जीएमटी 8:00 अपराह्न 02:30 अपराह्न

3. एशिया कप भी होगा सितंबर में आयोजित

9 सितंबर 2025 से 28 सितंबर 2025 के बीच एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और इन टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में रखा गया है। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग, यूएई और ओमान की टीम हिस्सा लेगी।

तारीख मैच विवरण स्थान जीएमटी समय स्थानीय समय
09 सितम्बर, मंगल अफ़गानिस्तान बनाम हांगकांग, पहला मैच, ग्रुप बी शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी 14:00 GMT 06:00 शाम
10 सितम्बर, बुध भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात, दूसरा मैच, ग्रुप ए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 14:00 GMT 06:00 शाम
11 सितम्बर, गुरु बांग्लादेश बनाम हांगकांग, तीसरा मैच, ग्रुप बी शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी 14:00 GMT 06:00 शाम
12 सितम्बर, शुक्र पाकिस्तान बनाम ओमान, चौथा मैच, ग्रुप ए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 14:00 GMT 06:00 शाम
13 सितम्बर, शनि बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, पाँचवाँ मैच, ग्रुप बी शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी 14:00 GMT 06:00 शाम
14 सितम्बर, रवि भारत बनाम पाकिस्तान, छठा मैच, ग्रुप ए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 14:00 GMT 06:00 शाम
15 सितम्बर, सोम यूएई बनाम ओमान, सातवाँ मैच, ग्रुप ए शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी 12:00 GMT 04:00 शाम
15 सितम्बर, सोम श्रीलंका बनाम हांगकांग, आठवाँ मैच, ग्रुप बी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 14:00 GMT 06:00 शाम
16 सितम्बर, मंगल बांग्लादेश बनाम अफ़गानिस्तान, नौवाँ मैच, ग्रुप बी शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी 14:00 GMT 06:00 शाम
17 सितम्बर, बुध पाकिस्तान बनाम यूएई, दसवाँ मैच, ग्रुप ए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 14:00 GMT 06:00 शाम
18 सितम्बर, गुरु श्रीलंका बनाम अफ़गानिस्तान, ग्यारहवाँ मैच, ग्रुप बी शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी 14:00 GMT 06:00 शाम
19 सितम्बर, शुक्र भारत बनाम ओमान, बारहवाँ मैच, ग्रुप ए शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी 14:00 GMT 06:00 शाम
20 सितम्बर, शनि टीबीसी बनाम टीबीसी, सुपर फोर, मैच 1 (B1 बनाम B2) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 14:00 GMT 06:00 शाम
21 सितम्बर, रवि टीबीसी बनाम टीबीसी, सुपर फोर, मैच 2 (A1 बनाम A2) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 14:00 GMT 06:00 शाम
23 सितम्बर, मंगल टीबीसी बनाम टीबीसी, सुपर फोर, मैच 3 (A2 बनाम B1) शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी 14:00 GMT 06:00 शाम
24 सितम्बर, बुध टीबीसी बनाम टीबीसी, सुपर फोर, मैच 4 (A1 बनाम B2) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 14:00 GMT 06:00 शाम
25 सितम्बर, गुरु टीबीसी बनाम टीबीसी, सुपर फोर, मैच 5 (A2 बनाम B2) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 14:00 GMT 06:00 शाम
26 सितम्बर, शुक्र टीबीसी बनाम टीबीसी, सुपर फोर, मैच 6 (A1 बनाम B1) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 14:00 GMT 06:00 शाम
28 सितम्बर, रवि टीबीसी बनाम टीबीसी, फाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 14:00 GMT 06:00 शाम

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

4. इंग्लैंड की टीम करेगी आयरलैंड का दौरा

सितंबर महीने के मध्य में इंग्लैंड की टीम को आयरलैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर दोनों ही टीमों के बीच 3 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है। तीनों ही मुकाबले डबलिन के मैदान में खेले जाएंगे।

तारीख मैच विवरण स्थान जीएमटी समय स्थानीय समय
17 सितम्बर, बुध आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, पहला T20I द विलेज, डबलिन 09:00 AM GMT 10:00 सुबह
19 सितम्बर, शुक्र आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, दूसरा T20I द विलेज, डबलिन 09:00 AM GMT 10:00 सुबह
21 सितम्बर, रवि आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, तीसरा T20I द विलेज, डबलिन 09:00 AM GMT 10:00 सुबह

5. नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी सीरीज

27 सितंबर से नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज को शरजाह के मैदान में आयोजित किया जाएगा। नेपाल क्रिकेट बोर्ड के द्वारा शरजाह के मैदान को अपना होम ग्राउंड नियुक्त कर दिया गया है और अब कुछ सालों तक यहीं नेपाल की टीम मुकाबले खेलते हुए दिखाई देगी।

तारीख मैच विवरण स्थान जीएमटी समय स्थानीय समय
27 सितम्बर, शनि वेस्ट इंडीज़ बनाम नेपाल, पहला T20I शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह 03:00 PM GMT 07:00 शाम
28 सितम्बर, रवि वेस्ट इंडीज़ बनाम नेपाल, दूसरा T20I शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह 03:00 PM GMT 07:00 शाम
30 सितम्बर, मंगल वेस्ट इंडीज़ बनाम नेपाल, तीसरा T20I शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह 03:00 PM GMT 07:00 शाम

 

FAQs

एशिया कप में कुल कितनी टीमें हिस्सा लेंगी?
एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी।
आयरलैंड और इंग्लैंड के दरमियान कितने टी20आई मैच खेले जाएंगे?
आयरलैंड और इंग्लैंड के दरमियान 3 टी20आई मैच खेले जाएंगे।

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!