Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2024 Schedule का हुआ ऐलान, CSK और RCB के बीच पहला मैच, इस दिन खेला जायेगा फाइनल

IPL 2024 Schedule

IPL 2024 Schedule : आईपीएल (IPL) मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है. दुनियाभर के क्रिकेट समर्थक समेत खिलाड़ी आईपीएल शुरू होने का काफी लंबे समय से इंतज़ार करते रहते है. आख़िरकार वो घड़ी आ ही गई है जब आईपीएल 2024 के सीजन के लिए शेड्यूल का ऐलान किया गया. आईपीएल 2024 सीजन शेड्यूल (IPL 2024 Schedule) का ऐलान आईपीएल की गवर्निंग कौंसिल के द्वारा 22 फ़रवरी की शाम 5 बजे जारी किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईपीएल 2024 (IPL) सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और इस आईपीएल सीजन का पहला मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच में चेन्नई के एम.ए चिदम्बरन स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर आप आईपीएल 2024 के सीजन के पूरे शेड्यूल को जानना चाहते है तो आपको अभी लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है क्योंकि आज (22 फ़रवरी) को पहले 15 दिनों के लिए आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान किया गया है.

कुछ ऐसा रहा है IPL का इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था, जिसमें कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। आईपीएल के पहले सीजन में शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल मुकाबले में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद से अब तक इसके कुल 16 सीजन खेले गए हैं और आगामी आईपीएल सीजन इसका 17वां सीजन होने वाला है।

आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है। दोनों ही टीमों ने सर्वाधिक 5-5 ट्रॉफी जीती है। आईपीएल के बीते सीजन की बात करें तो उसमें फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल ट्रॉफी पांचवी बार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में अपने नाम की थी.

IPL की चैंपियन टीमों की सूची

IPL 2024 Schedule

IPL 2008 – राजस्थान रॉयल्स (RR) 
IPL 2009 – डेक्कन चार्जर्स (DC) 
IPL 2010 – चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 
IPL 2011 – चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 
IPL 2012 – कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) 
IPL 2013 – मुंबई इंडियंस (MI)  
IPL 2014 – कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) 
IPL 2015 – मुंबई इंडियंस (MI) 
IPL 2016 – सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 
IPL 2017 – मुंबई इंडियंस (MI) 
IPL 2018 – चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 
IPL 2019 – मुंबई इंडियंस (MI)
IPL 2020 – मुंबई इंडियंस (MI) 
IPL 2021 – चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
IPL 2022 – गुजरात टाइटंस (GT)
IPL 2023 – चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

पहले 15 दिनों के लिए जारी किया गया IPL 2024 Schedule

आईपीएल 2024 के सीजन की शुरुआत 22 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स बनाम के मुक़ाबले से हो जाएगी लेकिन आईपीएल 2024 का फाइनल मुक़ाबला कब खेला जाएगा या प्ले ऑफ स्टेज के मुक़ाबले कब होंगे? उसके लिए आपको अभी लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है. यह पहला मौका है जब आईपीएल सीजन का शेड्यूल दो अलग-अलग फेज में जारी किया जाएगा. ऐसा होने के पीछे का कारण यह है कि जब भारत में आईपीएल 2024 के सीजन का आयोजन होगा ठीक उसी समय भारत में लोकसभा के इलेक्शन भी होने है. इसी समस्या के चलते अभी आईपीएल गवर्निंग कौंसिल के द्वारा पहले 15 दिनों के लिए शेड्यूल का ऐलान किया गया है.

CSK और RCB के बीच होगा IPL 2024 का पहला मुक़ाबला

IPL 2024 Schedule

आईपीएल 2024 के सीजन का पहला मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच में चेन्नई के एम.ए चिदम्बरन स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2024 के सीजन का पहला मुक़ाबला आईपीएल 2023 की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में होगा. आईपीएल 2024 के फाइनल मुक़ाबले में हमें एक साथ मैदान पर टीम इंडिया के दो दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली अपनी-अपनी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते है.

26 मई को होगा IPL 2024 का फाइनल मुक़ाबला

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन का फाइनल मुक़ाबला 26 मई को खेला जाएगा. 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में इस बात की काफी उम्मीद है कि आईपीएल 2024 का फाइनल मुक़ाबला भी चेन्नई सुपर किंग्स ही खेले.

यहाँ देखे IPL 2024 Schedule :

IPL 2024 Schedule

 

यह भी पढे़ंःरणजी ट्रॉफी जीतने वाले हर एक खिलाड़ी को 1 करोड़ और BMW कार, इस दिग्गज ने ईनाम देने का किया ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!