Posted inक्रिकेट न्यूज़

इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के लिए काल बना IPL 2025, यहां फ्लॉप होने की वजह से टीम इंडिया से खोएंगे जगह

IPL 2025

IPL 2025 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2025 कई खिलाड़ियों के लिए काफी शानदार साबित हुआ, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों के लिए ये काल बन गया है। कुछ खिलाड़ी इस सीजन खूब रन बरसा रहे हैं, तभी बड़े-बड़े नाम वाले कुछ खिलाड़ी इस सीजन फ्लॉप साबित हो रहे हैं। अगर जल्द ही इन खिलाड़ियों का बल्ला नहीं चला, तो आने वाले वक्त में टीम इंडिया में शामिल होना मुश्किल हो सकता है। इस लेख में आपको दो ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनका बल्ला अगर अभी शांत रहा, तो उन्हें टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है।

ये हैं वो दो खिलाड़ी

ऋषभ पंत

IPL 2025

टीम इंडिया को आने वाले समय में अभी कई बड़े और अहम मुकाबले खेलने हैं। इन मुकाबलों में हैं एशिया कप और टी20 विश्व कप, लेकिन उससे पहले ऐसा लग रहा है कि ऋषभ पंत की छुट्टी टीम इंडिया से हो सकती है। दरअसल, इस आईपीएल सीजन उनका बल्ला बिल्कुल नहीं चला है।

चार मुकाबलों में उन्होंने महज़ 19 रन बनाए हैं। पहले मुकाबले में ऋषभ पंत जीरो पर ही आउट हो गए थे। वहीं अगर अभी उनका बल्ला साथ नहीं देता है, तो उनके लिए मुसीबत बढ़ सकती है और टीम इंडिया से उनकी छुट्टी हो सकती है।

अभिषेक शर्मा

इस आईपीएल सीजन एक और खिलाड़ी है, जिसका बल्ला बिल्कुल शांत दिख रहा है। अगर इस खिलाड़ी का बल्ला अब भी नहीं चलता है, तो टीम इंडिया में जगह बरकरार रख पाना इस खिलाड़ी के लिए मुश्किल होगा। दरअसल हम बात कर रहे हैं अभिषेक शर्मा की। अभिषेक शर्मा ने अब तक चार मुकाबले खेले, लेकिन किसी में भी उनका बल्ला नहीं चला।

हैदराबाद के लिए खेल रहे अभिषेक शर्मा ने अब तक कुल चार मुकाबले खेले हैं। इन चार मुकाबलों में उनके बल्ले से महज़ 33 रन आए हैं। ऐसे में अगर आने वाले मुकाबले में उनका बल्ला साथ नहीं देता है, तो एशिया कप 2026, टी20 विश्व कप में भी उनके लिए जगह बना पाना मुश्किल साबित होगा। हालाकि अभी इसको लेकर काफी समय बाकी है, लेकिन फिर भी उन्हें अपनी काबिलियत को दिखाना होगा।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने ठिकाने लगा दिया अपने 2 दुश्मनों का करियर, दोनों के खिलाफ रच रहे तगड़ी साजिश

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!