IPL 2025 शुरू होने में महज़ कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, 22 मार्च के दिन पहले मुकाबला कोलकाता और बेंगलुरु के बीच है. लेकिन ये आईपीएल सीजन कुछ खिलाड़ियों के लिए करो या मरो वाली स्थिति ला सकता है. दरअसल कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया से लगातार बाहर चल रहे हैं. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि अगर यह खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा परफॉर्म करते हैं तो उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. आईए जानते हैं कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी जिन्हें टीम इंडिया में आईपीएल के जरिए जगह मिलने जा रही है.
ये खिलाड़ी पा सकते हैं जगह
टीम इंडिया में जगह पाना और उसे बरकरार रखना हर खिलाड़ी के बस की नहीं होती. लेकिन आईपीएल एक ऐसा मुकाबला है जहां अगर खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं तो उनका इंटरनेशनल करियर बन जाता है. हम बात कर रहे हैं तीन ऐसे खिलाड़ी की जो इस बार आईपीएल में धाकड़ प्रदर्शन देते हैं तो टीम इंडिया में सेलेक्ट हो सकते हैं. इस सूची में सबसे पहला नाम है बिहार के लाल ईशान किशन का. ईशान किशन ODI विश्वकप के बाद से टीम इंडिया से बाहर है. ऐसे में अगर वो आईपीएल में अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं तो उनकी टीम में वापसी हो सकती है.
करना होगा धाकड़ प्रदर्शन
ईशान के साथ ही दो और भी खिलाड़ी है जो टीम इंडिया में आने के लिए तरस रहे हैं. इनमें से एक है फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल. चहल T20 विश्व कप में टीम इंडिया के साथ थे. लेकिन उसके बाद उन्हें कोई और मौका नहीं दिया गया. अब ऐसे में यह माना जा रहा है कि अगर चहल आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस करते हैं तो उन्हें आने वाले एशिया कप और T20 विश्व कप में जगह फिर से दी जा सकती है.
चहल के बाद अगला नाम है ऋतुराज गायकवाड का, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड भी टीम इंडिया में जगह पाने के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में अगर वो इस आईपीएल सीजन रनों की बौछार करते हैं और टीम को जीत दिलाते हैं तो उनके लिए भी टीम इंडिया में जगह पाना आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से ठीक पहले क्रिकेटर के घर हुई चोरी, लाखों का सामान उड़ा ले गए चोर