IPL 2025 DC vs KKR:दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच 48वां मुकाबला खेला गया जहाँ रहाणे की टीम ने मैच को 14 रनों से अपने नाम किया। इस जीत से कोलकाता अभी भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। ये टीम अभी सातवें स्थान पर है।
उम्मीद है कि आने वाले मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए गत वर्षीय चैंपियन टीम प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लेगी। वहीं, दिल्ली को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है। अभी वो चौथे स्थान पर बनी हुई है।
IPL 2025 DC vs KKR LIVE BLOG UPDATES
IPL 2025 DC vs KKR: आखिरी ओवर में हारी दिल्ली
19.2 में निगम ने रसल को चौका जड़ा। फिर 19.4 में भी चौका जमाया लेकिन 19.5 में वो आउट हो गए। आखिरी गेंद पर एक रन आया और दिल्ली ये मैच 14 रनों से हार गई।
IPL 2025 DC vs KKR: विप्रज ने बनाया माहौल
18.2 में विप्रज ने राणा को चौका जमाया और फिर 18.4 में छक्का जड़ दिया।
IPL 2025 DC vs KKR: विप्रज का क्लासी शॉट
17.6: वरुण चक्रवर्ती की फुल लेंथ गेंद सीधे स्टंप्स पर, और विप्रज निगम ने इस पर कमाल का शॉट खेला! डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से गेंद को उठाकर छक्के के लिए भेज दिया।
IPL 2025 DC vs KKR: वरुण के नाम बैक टू बैक विकेट
17.3: वरुण चक्रवर्ती की पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क का काम तमाम! स्टंप्स पर लेंथ बॉल मिली, और हमेशा की तरह स्टार्क ने जोरदार स्लॉग मारने की कोशिश की, लेकिन लगा मोटा टॉप-एज और गेंद सीधी आसमान में चली गई। ग़ुरबाज़ ने कॉल किया, गेंद के नीचे आराम से पहुंचे और सुरक्षित कैच लेकर KKR को दिला दी एक और सफलता
IPL 2025 DC vs KKR: बड़ी मछली गई
17.2: हवरुण चक्रवर्ती की गेंद और अशुतोष शर्मा की पारी का अंत! बैकवर्ड पॉइंट पर नरेन ने एक और कमाल कर दिया — इस बार कैच पकड़कर। गेंद थोड़ी बाहर की तरफ थी, अशुतोष ने कट शॉट खेला लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लगा, और नरेन ने कोई गलती नहीं की।
IPL 2025 DC vs KKR: वाह-शर्मा जी वाह
16.5: हर्षित राणा की स्लोअर ऑफ-कटर ऑफ स्टंप के बाहर, अशुतोष शर्मा आगे बढ़े, शॉट के दौरान नीचे वाला हाथ छूट गया, लेकिन ताक़त इतनी जबरदस्त कि गेंद लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का जा पहुंची!
IPL 2025 DC vs KKR: निगम का चौका
16.3: “हर्षित राणा की लो फुल टॉस गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, और विप्रज निगम ने शानदार कल्पना दिखाई! क्रीज़ पर थोड़ा अंदर की ओर आए और शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से गेंद को लैप शॉट में बदल दिया। चौका मिला।
IPL 2025 DC vs KKR: फाफ का विकेट गिरा
15.2: कमाल कर दिया नरेन ने। लेग स्टंप के बाहर फ्लाइटेड गेंद डाली, डु प्लेसिस ने खुद को जगह बनाकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले से अच्छी तरह कनेक्ट नहीं हो पाया। डीप मिडविकेट पर रिंकू सिंह ने झुककर शानदार कैच लपका! 62 रन बनाकर आउट
IPL 2025 DC vs KKR: निगम का चौका
14.6: अनुकूल रॉय की फुल टॉस गेंद मिडल स्टंप पर, विप्रज निगम ने शानदार अंदाज़ में ओवर का अंत किया! रिवर्स स्वीप खेला, गेंद बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से निकल गई — दो फील्डरों ने पीछा किया लेकिन गेंद को रोक नहीं पाए, चौका
IPL 2025 DC vs KKR: अक्षर के बाद एक और विकेट
13.6: ट्रिस्टन स्टब्स आए थे लेकिन नरेन की फिरकी के आगे एक नहीं चली। स्टब्स क्लीन बोल्ड हुए। 1 रन बनाकर आउट।
IPL 2025 DC vs KKR: छक्का और फिर आउट
13.1 में नरेन को अक्षर ने छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर वो आउट हो गए। हर्षित राणा ने उनका कैच पकड़ा। दर्द में भी 43 रन बनाकर आउट हुए अक्षर।
IPL 2025 DC vs KKR: फिर पड़ा चौका
12.5: वरुण चक्रवर्ती की गेंद, शॉर्ट और ऑफ स्टंप के बाहर चौड़ी, गूगली इस बार सही लाइन नहीं ले पाई! अक्षर पटेल ने शॉट के दौरान नीचे वाला हाथ छोड़ दिया, फिर भी गेंद एक्स्ट्रा कवर के बाहर गैप में निकाल दी, चौका, शानदार टाइमिंग
IPL 2025 DC vs KKR: बेहतरीन चौका अक्षर का
11.6: रसेल की लो फुल टॉस गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, अक्षर पटेल ने इस बार शानदार टाइमिंग के साथ ड्राइव किया! लॉन्ग ऑफ पर पॉवेल ने पूरी कोशिश की, दौड़कर बाईं ओर डाइव भी लगाई, लेकिन गेंद उनके हाथों से फिसल गई और चौके के लिए निकल गई।
IPL 2025 DC vs KKR: एक बुरी खबर
यहाँ अजिंक्य रहाणे भी चोटिल हो गए हैं। उनकी ऊँगली में चोट लगी है और वो मैदान से बाहर जा चुके हैं। नरेन उनकी जगह कप्तानी कर रहे हैं।
IPL 2025 DC vs KKR: नो बॉल पर चौका
11.1 पर रसल की गेंद पर नो बॉल हुआ। फाफ ने एक रन लिया और इसके बाद अक्षर ने स्वीप खेल चौका बटोर लिया।
IPL 2025 DC vs KKR:राणा को 2 चौके पड़े
10.2 में हर्षित राणा की गेंद पर अक्षर ने चौका बटोरा, इसकी अगली गेंद पर कैच आउट की अपील हुई थी लेकिन अक्षर बच गए लेकिन 10.5 में राणा नहीं बचे। फाफ ने चौका जड़ दिया।
IPL 2025 DC vs KKR: दर्द में भी खेल रहे अक्षर
9.6: नरेन का ओवर अब तक काफ़ी कसा हुआ था, लेकिन अक्षर पटेल ने आख़िरी गेंद पर रंग बदल दिया! मिडल स्टंप पर लेंथ बॉल मिली, अक्षर ने खड़े-खड़े ज़ोरदार हिट लगाया, डीप मिडविकेट के ऊपर से गेंद फ्लैट और तेज़ गई, फील्डर की पहुंच से बाहर और सीधा छक्का! लेकिन शॉट मारते ही अक्षर के चेहरे पर दर्द साफ़ दिखा, फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे।
IPL 2025 DC vs KKR: वरुण की पिटाई हो गई
8.3, 8.4 में फाफ ने वरुण की गेंद पर चौका बटोरा और फिर 8.6 में छक्का जड़ दिया।
IPL 2025 DC vs KKR: शानदार-जानदार छक्का
7.3: नरेन की फुल लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर! अक्षर पटेल आगे बढ़े और लॉन्ग ऑन की दिशा में शानदार लॉफ्टेड शॉट खेला। बल्ले से नीचे वाला हाथ निकल गया, लेकिन ताक़त इतनी थी कि गेंद फील्डर के सिर के ऊपर से सीधा छक्के के लिए बाउंड्री पार चली गई
IPL 2025 DC vs KKR: केएल राहुल का विकेट गिरा
6.3: अनुकूल रॉय की गेंद पर डु प्लेसिस ने आगे बढ़कर शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में फ्लिक किया। खुद रुक गए, लेकिन राहुल नॉन-स्ट्राइकर एंड से दौड़ पड़े! नरेन ने बिजली जैसी फुर्ती से गेंद उठाई, और सीधे स्टंप्स पर सटीक थ्रो मारा, डायरेक्ट हिट! ग़ुरबाज़ ने भी तुरंत अपील की, और रीप्ले में साफ दिखा कि राहुल क्रीज़ से थोड़े पीछे रह गए। उन्होंने डाइव भी नहीं लगाया और इसी गलती ने KKR को दिला दिया बड़ा विकेट
IPL 2025 DC vs KKR: वरुण पर प्रहार
5.4 में फाफ ने वरुण की गेंद पर चौका बटोरा तो इसके बाद 5.6 में केएल राहुल ने भी वही किया, जो फाफ ने किया था। चौका बटोर लिया।
IPL 2025 DC vs KKR: मौके पे चौका
4.5: स्लॉट में गेंद थी और फाफ कहाँ चूकने वाले थे। वैभव को चौका जड़ दिया।
IPL 2025 DC vs KKR: चौका और फिर आउट नायर
4.2 में करुण नायर ने वैभव अरोड़ा को चौका जमाया लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर वो एलबीडबल्यू आउट हुए। 15 रन बनाए।
IPL 2025 DC vs KKR: राणा की कुटाई
3.1, 3.4 और 3.5, ये तीन गेंदें हर्षित राणा के लिए कुछ खास नहीं रहीं। तीनों गेंद पर फाफ ने चौका बटोर लिया।
IPL 2025 DC vs KKR: नायर बने फायर
2.1: अनुकूल रॉय की फ्लैट और थोड़ी छोटी गेंद, अंदर की तरफ स्लाइड करती हुई! करुण नायर ने खुद को जगह बनाई और जानबूझकर ऑफ साइड की दिशा में खेला, गेंद इनर रिंग के ऊपर से निकल गई और फिर कोई रोक नहीं सका, सीधी बाउंड्री पार, चौका
IPL 2025 DC vs KKR: फाफ का छक्का
1.4: वैभव अरोड़ा की गेंद और फाफ डु प्लेसिस ने दिखाया दम! क्रीज़ से बाहर निकलकर आगे बढ़े, गेंद तक पूरी तरह नहीं पहुंचे लेकिन फिर भी शानदार तरीके से बल्ला घुमाया — सीधा गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से 84 मीटर लंबा छक्का
IPL 2025 DC vs KKR: चौका और फिर विकेट
0.1 में अनुकूल रॉय को अभिषेक पोरेल ने चौका जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए। रसल ने कैच पकड़ा
IPL 2025 DC vs KKR: स्टार्क का मजेदार ओवर
19.1 में स्टार्क की गेंद पर रसल ने छक्का जमाया, इसके बाद 19.2 में वाइड का रिव्यू, 19.2 पर ही लेग बाई का रिव्यू इस बार दिल्ली ने लिया और 19.3 पर पॉवेल आउट। फिर 19.4 में अनुकूल रॉय आउट और 19.5 पर रसल रन आउट हुए।
IPL 2025 DC vs KKR: रसल ने मसल दिया
चमीरा को तो धो दिया रसल ने। 18.3 में चौका बटोरा। हालांकि, यहाँ करुण नायर से गलती हुई। मिसफील्ड के कारण चौका मिला लेकिन इसकी अगली गेंद पर भी वही नतीजा रहा। यहां भी चौका मिला।
IPL 2025 DC vs KKR: पॉवेल का पावर
17.6: विप्रज निगम की गेंद और पॉवेल ने बहुत ही सधे अंदाज़ में खेला! ऑफ स्टंप से थोड़े अंदर आकर बैठे, और गेंद की रफ़्तार का फायदा उठाते हुए खूबसूरत लैप स्वीप खेला, गेंद तेजी से फाइन लेग की तरफ निकली और बाउंड्री पार, शानदार चौका
IPL 2025 DC vs KKR: रघुवंशी का विकेट
16.5: चमीरा ने रघुवंशी का विकेट निकाला, करुण नायर ने बेहतरीन कैच लपका। 44 रन बनाए इस युवा बल्लेबाज ने।
IPL 2025 DC vs KKR: अंदरूनी किनारे का चौका
16.2: चमीरा की लगभग 141 की स्पीड से फेंकी गई लो फुल टॉस, ऑफ स्टंप के बाहर! अंगकृष रघुवंशी ने ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लग गया। चौका मिला।
IPL 2025 DC vs KKR: रिंकू ने तबाही मचाई
14.2 में रिंकू ने कुलदीप को चौका जड़ा, फिर 14.5 में छक्का और फिर 14.6 कुलदीप की पिटाई करते हुए रिंकू ने चौका बटोर लिया। बेहतरीन बल्लेबाजी
IPL 2025 DC vs KKR: रघुवंशी ने हाथ खोले
11.6: अक्षर पटेल की गेंद, अंगकृष रघुवंशी ने बैकफुट से शानदार कट शॉट खेला पॉइंट की दिशा में! मुकेश कुमार वहां फील्डिंग पर थे लेकिन गेंद को ठीक से रोक नहीं पाए — मिसफील्ड हो गई और गेंद बाउंड्री पार, चौका
IPL 2025 DC vs KKR: रिंकू ने बदला गेयर
10.3: कुलदीप यादव की गेंद, रिंकू सिंह ने तुरंत लेंथ को पढ़ लिया! बैकफुट पर जाकर शानदार पुल शॉट खेला और गेंद सीधी डीप स्क्वेयर लेग की बाउंड्री की ओर गई। बाउंड्री से बस थोड़ा पहले गिरकर चौका हो गया
IPL 2025 DC vs KKR: अय्यर का विकेट
9.2: अक्षर पटेल की फुल लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर सीधी लाइन पर! वेंकटेश अय्यर ने लाइन के बाहर से जोरदार स्विंग करने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लग गया। गेंद हवा में उठकर कवर की दिशा में गई, जहाँ करुण नायर ने बड़ी आसानी से कैच पकड़ा
IPL 2025 DC vs KKR: निगम की पिटाई
रघुवंशी ने विप्रज निगम को आड़े हाथ लिया। 8.4 में छक्का जड़ा और फिर अगली गेंद पर भी बैट घुमाया और यहाँ भी छक्का बटोरा। बेहतरीन टाइमिंग
IPL 2025 DC vs KKR: अय्यर का चौका
7.5: अक्षर पटेल की गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर थोड़ी छोटी लंबाई की! वेंकटेश अय्यर ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कवर क्षेत्र में जोरदार पंच मारा, गेंद तेजी से फील्डरों को चीरती हुई बाउंड्री पार, चौका! ये उनका पहला चौका रहा
IPL 2025 DC vs KKR: रहाणे भी गए
7.2 में अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे और उनके शिकार अजिंक्य रहाणे बने। वो एलबीडबल्यू आउट हुए। उनके बल्ले से 26 रन निकले।
IPL 2025 DC vs KKR: रहाणे का चौका और नरेन का विकेट
6.2 में विप्रज निगम को रहाणे ने चौका जमाया लेकिन 6.4 उन्होंने नरेन् को एलबीडबल्यू आउट किया। वो 27 रन बनाकर आउट हुए। 6.6 में रघुवंशी ने आकर चौका जमाया।
IPL 2025 DC vs KKR: अब मुकेश कुमार पिटे
5.1 में रहाणे ने मुकेश कुमार की गेंद पर चौका जमाया। क्लासी शॉट था। इसकी अगली गेंद पर भी चौका मिला। बेहतरीन बैटिंग
IPL 2025 DC vs KKR: अब रहाणे ने स्टार्क को धोया
4.4 में रहाणे ने स्टार्क को छक्का जमाया और 4.5 में फिर चौका बटोर लिया। बेहतरीन बैटिंग अजिंक्य रहाणे की।
IPL 2025 DC vs KKR: नरेन का चौका
3.4: मुकेश कुमार की तेज और शॉर्ट गेंद मिडल और लेग स्टंप की लाइन पर! सुनील नारायण ने तुरंत मौका भांपा और जोरदार पुल शॉट खेला वाइड लॉन्ग ऑन की दिशा में — गेंद सीधी बाउंड्री पार, चौका! इसी के साथ KKR ने इस सीज़न का सबसे तेज़ टीम 50 पूरा किया
IPL 2025 DC vs KKR: स्टार्क की पिटाई कर आउट हुए गुरबाज
2.2 और 2.4 में स्टार्क को गुरबाज ने चौका जड़ा जबकि 2.5 में छक्का जड़ा लेकिन छठे गेंद पर स्टार्क ने उन्हें चलता किया। 12 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए।
IPL 2025 DC vs KKR: गुरबाज का चौका
1.6: चमीरा की स्लोअर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, गुरबाज़ ने डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लग गया! गेंद स्टंप्स को चूकते हुए फाइन लेग की तरफ तेजी से निकल गई और सीधी बाउंड्री पार — चौका!
IPL 2025 DC vs KKR: चौका और अब छक्का
1.4: चमीरा की स्लोअर बॉल, स्पीड करीब 118 किमी प्रति घंटे! सुनील नारायण ने जल्दी स्विंग किया और बल्ला घूमाकर गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से भेज दिया — शानदार छक्का!
IPL 2025 DC vs KKR: नरेन् ने काटा बवाल
1.3: चमीरा की गेंद, मिडल और लेग स्टंप पर पिच की गई फुल लेंथ डिलीवरी! सुनील नारायण ने बल्ला तेजी से नीचे लाया और मिडविकेट की दिशा में जोरदार फ्लिक खेला। फील्डर ने हवा में छलांग लगाकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथों से दूर निकल गई और सीधी बाउंड्री के पार! चार रन
IPL 2025 DC vs KKR: नरेन् ने धागा खोल दिया
1.1: चमीरा की पहली गेंद नारायण को, फुल लेंथ पर सीधा स्टंप्स की ओर! लेकिन सुनील नारायण ने पहली ही गेंद पर कमाल कर दिया! सीधा गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से जोरदार छक्का ठोक दिया! पहले ही बॉल पर खाता खोला और वो भी छक्के के साथ
IPL 2025 DC vs KKR: चौके से शुरू, चौके पर खत्म
0.6: मिचेल स्टार्क की आखिरी गेंद ओवर की, फुल लेंथ और ऑफ स्टंप के बाहर चौड़ी! गुरबाज़ आगे झुके और शानदार ढंग से कवर-पॉइंट के बीच से ड्राइव किया। गेंद तेजी से बाउंड्री पार, चौका!
IPL 2025 DC vs KKR: चौके के साथ शुरुआत
0.1: मिचेल स्टार्क की गेंद, ऑफ स्टंप के आसपास पिच की गई! रहमानुल्ला गुरबाज़ ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मिड-ऑफ की दिशा में जोरदार ड्राइव लगाई और गेंद सीधी बाउंड्री पार! चौका! इसी के साथ गुरबाज़ ने अपना खाता खोला
IPL 2025 DC vs KKR: कोलकाता की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर: मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, मयंक मारकंडे, वैभव अरोड़ा, रमनदीप सिंह
IPL 2025 DC vs KKR: दिल्ली की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, त्रिपुराना विजय, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा
IPL 2025 DC vs KKR: पहले गेंदबाजी करेगी दिल्ली
टॉस के दौरान सिक्का दिल्ली के पक्ष में गिरा और अक्षर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली में कोई बदलाव नहीं है जबकि कोलकाता में एक बदलाव है। अनुकूल रॉय की वापसी हुई है।