IPL 2025 Points Table: अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है।
इस मुकाबले को दिल्ली की टीम ने जीत लिया है। इस टीम ने इस मैच को जीतने के साथ ही पांइट्स टेबल में टॉप पर कब्ज़ा जमा लिया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स समेत कई टीमों का सफर लगभग खत्म हो गया है। तो आइए आईपीएल 2025 के अपडेटेड पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डाल लेते हैं।
Delhi Capitals ने दर्ज की पांचवीं जीत
मालूम हो कि आज के इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 188-5 रन बनाए थे। इस दौरान इसकी ओर से अभिषेक पोरेल ने सबसे अधिक 49 तो वहीं केएल राहुल ने 38 रन की पारी खेली थी। विरोधी टीम राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए थे।
189 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत काफी बेहतरीन रही। लेकिन आखिरी के दो ओवर में उस हिसाब का प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से यह टीम सिर्फ 188/4 रन बना सकी और मुकाबला टाई हो गया। इस दौरान नितीश राणा और यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 51-51 रन बनाए।
दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल, मिशेल स्टार्क और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया। सुपर ओवर की बात करें तो इसमें राजस्थान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 11/2 (0.5) रन बनाए, जिसे डीसी ने 0.4 ओवर्स में 13/0 रन बनाकर बड़े ही आसानी से चेस कर लिया।
टॉप पर पहुंच गई है दिल्ली की टीम
बता दें कि इस आईपीएल सीजन के अपने पांच मैच जीत कर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10 अंक अर्जित कर लिए हैं और वह अंक तालिका में सबसे टॉप पर पहुंच गई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम पांच मुकाबले गंवाकर इस समय आठवें पायदान पर है।
इसके साथ ही उसका प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाना नामुमकिन सा हो गया। उसके अलावा लखनऊ सुपर जाइंट्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स का भी क्वालीफाई कर पाना मुश्किल ही लग रहा है।
कुछ ऐसी है आईपीएल 2025 की अपडेटेड अंक तालिका
इस समय आईपीएल 2025 की अंक तालिका में 10 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स पहले स्थान पर है। वहीं 8 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स क्रमशः दूसरे, तीसरे चौथे और पांचवें स्थान पर है।
6 अंक के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स छठे स्थान पर है। इसके अलावा चार अंकों के साथ मुंबई इंडियंस सातवें, राजस्थान रॉयल्स आठवें, सनराइजर्स हैदराबाद 9वें और चेन्नई सुपर किंग्स दसवें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: सुपर ओवर में Delhi Capitals ने रचा इतिहास, दूर-दूर तक कोई नहीं, DC vs RR मैच में बने कुल 13 बड़े रिकॉर्ड्स