Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

आईपीएल 2025 की फ्लॉप इलेवन का हुआ ऐलान, पंत-शमी से लेकर पराग तक शामिल

IPL 2025's flop XI announced, from Pant-Shami to Parag included

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब धीरे धीरे अपने आखिरी चरण की तरफ पहुँच गया है. आईपीएल में इस बार फिर से कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला जिसे उन्होंने भरपूर तरीके से भुनाया था लेकिन कुछ बड़े नाम अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे है जिसके चलते उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से पीछे चल रही है.

ये ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी टीम में जगह पक्की है और उनका न चलना टीम के लिए बड़ी समस्या पैदा कर रही है. तो चलिए जानते हैं कि आईपीएल में कौन कौन से खिलाड़ी फ्लॉप हुए है.

ये हैं IPL 2025 की फ्लॉप प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

आईपीएल 2025 की फ्लॉप इलेवन का हुआ ऐलान, पंत-शमी से लेकर पराग तक शामिल 1

रचिन रविंद्र- न्यूज़ीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र का ये आईपीएल काफी ख़राब जा रहा है. वो चैंपियंस ट्रॉफी में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट थे और उन्होंने शुरुआत भी अच्छी की थी लेकिन वो उसको बरक़रार नहीं रख पाए थे. रविंद्र ने इस सीजन 8 मैचों में 27.29 की औसत और 128 से 191 रन बनाये है. उनके ख़राब प्रदर्शन के चलते उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया है.

क्विंटन डिकॉक- साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को इस बार केकेआर ने खरीदा था लेकिन जिस काम के लिए उन्हें लिया गया था वो उसे करने में नाकाम हो रहे है. डिकॉक ने इस आईपीएल में 7 मैचों की 7 पारियों में 23.28 की औसत और 137 के स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाये है. उनके ख़राब प्रदर्शन के चलते उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया है.

अभिषेक शर्मा- टीम इंडिया के युवा बेलबज अभिषेक शर्मा का पिछले आईपीएल बहुत अच्छा गया था जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला था लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन काफी ख़राब गया है जिसके चलते उनकी टीम की हालत भी ख़राब है. अभिषेक ने इस सीजन अभी तक 9 मैच की 9 पारियों में लगभग 27 की औसत और 180 के स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाये है.

Also Read: MI vs LSG, PITCH REPORT HINDI: मुंबई के वानखेड़े की पिच पर पहली इनिंग वाली टीम बना लेगी इतना स्कोर

वेंकटेश अय्यर- वेंकटेश अय्यर के ऊपर इस बार केकेआर ने काफी बड़ा दांव खेला था. उन्होंने उनको 23.75 करोड़ में खरीदा था. लेकिन वो उसके अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है. उन्होंने इस सीजन अभी तक 8 मैच की 6 पारियों में 22 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाये है.

रियान पराग- रियान पराग को अपने ऐटिटूड के लिए काफी ट्रोल होना पड़ता है लेकिन पिछले सीजन उन्होंने उसका जवाब अच्छा प्रदर्शन दिया था, जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था और वहां पर उनका प्रदर्शन अच्छा था. लेकिन इस आईपीएल तो वो फ्लॉप साबित हो रहे है. उन्होंने इस सीजन 9 मैच की 9 पारियों में 29 की औसत और 152 के स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाये है.

ऋषभ पंत- ऋषभ पंत के ऊपर भी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने बहुत बड़ा दांव खेला था और उनको 27 करोड़ में खरीदा था. वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. लेकिन वो खरे नहीं उतरे है. ऋषभ ने इस सीजन काफी ख़राब बल्लेबाजी की है और अब तो वो बल्लेबाजी के लिए भी ऊपर नहीं आ रहे है. उन्होंने इस सीजन 9 मैच की 9 पारियों में 13 की औसत और 96 के स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाये है.

Also Read: DC vs RCB, MATCH PREDICTION HINDI: कितना बनेगा पहली इनिंग का स्कोर, 6 ओवर में कितने रन, कौन सी टीम विजेता

रविंद्र जडेजा- टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रविंद्र जडेजा इस बार आईपीएल में काफी ख़राब प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने इस सीजन अभी तक 9 मैच की 9 पारियों में 28 की औसत और 125 की स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाये है और गेंदबाजी में वो सिर्फ 6 विकेट ले पाए है.

मोहम्मद शमी- मोहम्मद शमी जब से चोट के बाद वापस की है तब से वो काफी फीके दिखे है और ये आईपीएल भी कुछ अलग नहीं रहा है. शमी ने इस सीजन में अभी तक 8 मैच की 8 पारियों में 48 की औसत से 10.70 की इकॉनमी से 6 विकेट लिए है.

तुषार देशपांडे- तुषार देशपांडे को इस बार राजस्थान की टीम ने उनके चेन्नई के प्रदर्शन को देखते हुए खरीदा था. उन्होंने इस सीजन 8 मुकाबले की 8 पारियों में 45 की औसत और 11.25 की इकॉनमी से 6 विकेट लिए है.

आईपीएल 2025 की संभावित फ्लॉप प्लेइंग इलेवन-

रचिन रविंद्र, क्विंटन डिकॉक, अभिषेक शर्मा, वेंकटेश अय्यर, रियान पराग, नितीश रेड्डी, ऋषभ पंत (कप्तान & विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, तुषार देशपांडे।

इम्पैक्ट प्लेयर- महीश तीक्षणा

Also Read: बहुत बड़ा घमंडी बन रहा ये खिलाड़ी, BCCI कब से कर रही टेस्ट खेलने की गुजारिश, फिर भी नहीं मान रहा बात

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!