IPL 2025: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। साल 2024 के आईपीएल के बाद से उन्होंने जिस तरीके से टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी उससे अन्य कई खिलाड़ी भी उनसे प्रेरित हुए थे और अब वो उन्हीं की तरह बनने का प्रयास भी कर रहे है।
आईपीएल एक ऐसा प्लेटफार्म है जो खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है और इस सीजन एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने हार्दिक की तरह गेंद और बल्ले से अपना रंग जमा दिया है। तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में हार्दिक की तरह प्रदर्शन कर रहा है।
साई किशोर ने किया IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले साई किशोर है. साई किशोर को इस सीजन के पहले तक टीम में जगह नहीं मिल रही थी वो इसके पहले सीजन में एक्का दुक्का मैच ही खेलते थे लेकिन इस सीजन उनको शुरुआत से मौका मिला है और उन्होंने बताया कि क्यों उन्हें इतना ज्यादा हाइली रेट किया जाता है. वो इस समय डोमेस्टिक में इंडिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक है.
पर्पल कैप की दौड़ में आये साई किशोर
साई किशोर ने इस सीजन अभी तक 3 मैच खेले है और उसमें वो पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप 5 में चल रहे है. साई किशोर ने इस सीजन 14 की औसत से 6 विकेट लिए है और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7 का है. गेंदबाजी से उन्होंने अपनी काबिलियत दर्शा दी है लेकिन बल्लेबाजी से अभी तक उनका नंबर नहीं आया है. घरेलू क्रिकेट में साई का बल्ले से भी प्रदर्शन अच्छा है. वो आखिरी ओवरों में लम्बे लम्बे छक्के लगाने के लिए जाने जाते है.
ऐसे हैं साई के आंकड़े
वहीँ अगर साई का घरेलू क्रिकेट में आकंड़े देखें, तो काफी अच्छे है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अभी तक 60 फर्स्ट क्लास मैचों की 34 पारियों में 18.83 की औसत से की औसत से 452 बनाये है. इस दौरान उन्होंने 17 छक्के लगाए है. वहीँ टी20 में उन्होंने 21 परियों में 104.54 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाये है और इसमें उन्होंने 6 छक्के लगाए है.