IPL 2025 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में युवा खिलाड़ियों के लिए मौका होता है कि वह अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करें। वहीं अब ऐसा दो खिलाड़ियों ने कर लिया है। खबरों की मानें तो आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर इन दो खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। यह दोनों ही खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की तरह तेज गेंदबाज हैं और विकेट हासिल करना भी जानते हैं। आईए आपको बताते हैं कि किन दो खिलाड़ियों को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है।
इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
खलील अहमद
सूची में पहला नाम आता है चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी कर रहे खलील अहमद का। खलील ने यूं तो अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और T20 मुकाबले में टीम इंडिया के लिए खेला है, लेकिन उन्होंने अब तक टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है। अब ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद खलील अहमद को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया जा सकता है। बता दें, आईपीएल में खेले गए पांच मुकाबलों में खलील के नाम 10 विकेट हैं। खलील ने इस आईपीएल में 8.25 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए यह विकेट अपने नाम किए हैं।
अर्शदीप सिंह
वहीं सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का। अर्शदीप ने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और T20 मुकाबले में तो डेब्यू कर लिया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अब तक उन्होंने डेब्यू नहीं किया है। ऐसे में आईपीएल में उनकी शानदार गेंदबाजी को देखते हुए ये माना जा रहा है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के खिलाफ अर्शदीप को भी टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।
अर्शदीप ने खेले 4 मुकाबले
बता दें, इस साल अर्शदीप ने पंजाब के लिए 4 ही मुकाबले खेले हैं और इन 4 मुकाबलों में उन्होंने 9.56 की इकोनॉमी से 6 विकेट हासिल किए हैं। अर्शदीप की शानदार पारियों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें खलील अहमद के साथ इस टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। हालांकि, इसको लेकर अंतिम फैसला बोर्ड और कोच को लेना है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या इन दोनों खिलाड़ियों को मौका मिलता है या नहीं।
ये भी पढ़ें : IPL 2025 के बीच आई बुरी खबर, एशिया कप 2025 के टूर्नामेंट से बाहर हुई रोहित की टीम