IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब अपने आखिरी फेज की तरफ जा रह है. जहाँ पर अब टीमों के लिए हर एक मुकाबला काफी अहम होने वाला है और अगर अब यहाँ से एक भी हार टीमों के लिए प्लेऑफ का दरवाजा बंद हो जायेगा. कुछ टीमों के लिए तो अभी करो या मरो वाली स्थिति बनी हुई है जबकि कुछ के लिए अभी गलती की गुंजाईश बची हुई है.
किसी भी टीम को प्लेऑफ में पहुँचने के लिए 8
मैच जीतने होते है जिससे उनकी क्वॉलिफिएक्शन तय हो जाती है जबकि चौथे नंबर पर तो 7 जीत के साथ भी टीमें क्वालीफाई कर चुकी है. तो चलिए जानते हैं कि किस टीम को प्लेऑफ में जीतने के लिए कितने मैच जीतने है, जिससे वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाए.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर है. आरसीबी ने आईपीएल 2025 में 10 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 7 मैच जीते है जबकि 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है जिसके चलते उनके 14 पॉइंट्स है और अब उनको प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सिर्फ 1 मैच और जीतना है.
मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स को जीतने हैं दो मैच
मुंबई इंडियंस की इस साल की शुरुआत बहुत ख़राब हुई थी लेकिन अब वो वापस पटरी पर आ गए है और उन्होंने पिछले 5 मुकाबलों में जीत दर्ज करके दूसरे नंबर पर जगह बना ली है. मुंबई ने भी अभी तक 10 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 6 मैच जीते है जबकि 4 मैचों में हार मिली है जिससे उनके 12 पॉइंट्स है और अब उनको प्लेऑफ में जाने के लिए 2 मुकाबले और जीतने है.
वहीँ दिल्ली की टीम के लिए भी अभी 2 मुकाबले जीतने है जिससे वो आसानी से प्लेऑफ में पहुँच सकती है लेकिन वो पिछले कुछ मैचों में हार का सामना करना पड़ रहा है. जबकि उनके अभी 4 मुकाबले बाक़ी है.
वहीँ गुजरात की टीम को भी अभी प्लेऑफ में पहुँचने के लिए अभी 2 मैच बाक़ी है लेकिन अभी उनके पास एक मैच का कुशन है. गुजरात के अभी 5 मैच बाकी है और जिस तरीके से वो फॉर्म में चल रहे है उसको देखते हुए लग रहा है कि वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते है.
IPL 2025: पंजाब और लखनऊ को जीतने हैं इतने मैच
पंजाब किंग्स को भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 3 मैच और जीतने है. पंजाब ने अभी 9 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 5 मैच जीते है जबकि 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था इसकी वजह से उनके अभी 11 पॉइंट्स है. पंजाब की टीम को अभी 3 मैच और जीतने है और वो आसानी से प्लेऑफ में पहुँच सकती है.
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम जिस तरीके से बनी थी उस हिसाब से उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. लखनऊ की टीम ने इस सीजन अभी तक 10 मैच खेले है जिसमें वो 5 मैच जीते है जबकि 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है और उसके चलते उनके 10 पॉइंट्स है. प्लेऑफ में पहुँचने के लिए लखनऊ की टीम को 4 में से 3 मैच जीतने है.
हैदराबाद और कोलकता के लिए करो या मरो वाली स्थिति
कोलकता की टीम ने अभी तक 10 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 4 मैच जीते है जबकि 6 मुकाबलों में शिकस्त मिली है और उसके चलते उनकी टीम के 8 पॉइंट्स है. कोलकता के अभी 4 मुकाबले बचे हुए और वो अपने सभी मुकाबले जीत लेते है तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते है.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी अब करो या मारो वाली स्थिति बन चुकी है. उन्हें प्लेऑफ में पहुचंने के लिए अब हर मैच जीतना होगा और वो अब एक भी गलती नहीं कर सकते है. हैदराबाद ने अभी तक 9 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 3 मैच जीते है जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ रहा है और वो 6 पॉइंट्स के साथ नंबर 9 के पायदान पर है. हैदराबाद को अभी 5 मैच और खेलने है और वो अगर हर मैच जीत जाते है तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते है.
चेनई और राजस्थान की किस्मत दूसरे के हाथों पर
आईपीएल की सबसे सफल चेन्नई सुपर किंग्स का इस बार आईपीएल में प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है. चेन्नई की टीम इस बार मैच जीतने के लिए तरस रही है हालाँकि अभी भी चेन्नई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है. चेन्नई की टीम को अभी 4 मैच और खेलने है और अगर वो अपने सभी मैच जीत भी जाती है तो भी उनके लिए राह काफी मुश्किल है क्योंकि प्लेऑफ में जाने के लिए उन्हें अपने हर मैच जीतने है जबकि दूसरी टीमों के नतीजे भी अपने हक़ में चाहिए होंगे.
वहीँ पहले सीजन की चैंपियन और पिछले कई सीजन से लगातार प्लेऑफ में जगह बनाने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए भी ये सीजन अच्छा नहीं गया है. राजस्थान की टीम इस सीजन अपने ख़राब रिटेंशन की वजह से इस स्थिति में है.
उन्होंने अपने मैच विनर खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया था और उन्हें रिलीज़ कर दिया था जिसका नतीजा ये है कि वो पॉइंट्स टेबल में नंबर 8 पर है. राजस्थान की टीम अगर अपने हर मैच जीत भी जाती है तो भी वो अपने नतीजों के दम पर क्वालीफाई नहीं कर पाएगी उन्हें भी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए दूसरी टीमों के नतीजे अपने हक़ में चाहिए.
Team Remaining Matches Matches Requaire to win
RCB 4 1
MI 4 2
GT 5 2
DC 4 2
PBKS 5 3
LSG 4 3
KKR 4 4
RR 4 4
SRH 5 5
CSK 5 5