IPL 2025 में कई खिलाड़ी खूब चमके हैं तो कई खिलाड़ी इस सीजन फ्लॉप साबित हुए हैं. फ्लॉप होने वाली सूची में जो नाम सबसे पहले दिखता है वो आता है भारत के ओपनर रोहित शर्मा का. रोहित इस आईपीएल सीजन पूरी तरह से फ्लॉप रहे. इस सीजन उनका बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला. इन सभी के बीच इस IPL 2025 में रोहित शर्मा को चार ओपनर ऐसा टक्कर दे रहे जिससे रोहित की नींद उड़ी हुई है. आइए जानते हैं कौन हैं वो चार ओपनर.
ये हैं वो चार ओपनर
शेख रशीद
इस सूची में पहला नाम आता है लखनऊ के खिलाफ चेन्नई के लिए डेब्यू करने वाले शेख रशीद का. शेख रशीद ने लखनऊ के खिलाफ डेब्यू में शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 19 गेंदों में 27 रन बनाए. इस दौरान शेख रशीद ने 6 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.11 का रहा है.
प्रियांश आर्या
इस सूची में अगला नाम आता है चेन्नई के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज प्रियांश आर्या का. प्रियांश इस सीजन खूब चमके हैं. उन्होंने शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. प्रियांश ने 6 गेंदों में 216 रनों की पारी खेली है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 216.00 का रहा है.
साई सुदर्शन
सूची में अगला नाम आता है गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन का. साई सुदर्शन ने इस पूरे आईपीएल सीजन धाकड़ बल्लेबाजी की है. साई सुदर्शन ने लखनऊ के खिलाफ खेले आखिरी मुकाबले में 56 रन बनाए थे. साई सुदर्शन ने 6 मुकाबला खेलते हुए गुजरात के लिए 329 रन बनाए हैं. साई सुदर्शन की आईपीएल में शानदार बल्लेबाज़ी देखते हुए ये माना जा रहा है कि उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है.
अभिषेक शर्मा
इस सूची में अगला नाम आता है सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा का. अभिषेक शुरुआती समय में तो फ्लॉप साबित हो रहे थे लेकिन खेले गए आखिरी मुकाबले में उन्होंने धांसू पारी खेली. पंजाब के खिलाफ अभिषेक ने 141 रनों की पारी खेली थी. पंजाब के खिलाफ अभिषेक ने महज़ 55 गेंदों में 141 रनों की पारी खेली थी. अभिषेक ने IPL 2025 में अब तक खेले गए 6 मुकाबले में 192 रनों की पारी खेली है.