IPL 2025 : टी20 मुकाबले के लिए टीम ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. इस टीम की जिम्मेदारी एक ऐसे खिलाड़ी के हाथों में सौंपी गई है जो कोलकाता की टीम का एक अहम खिलाड़ी है. कोलकाता के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने खूब धूम मचाया है. वहीं अब ये खिलाड़ी टीम का अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में नेतृत्व करेगा.
इस खिलाड़ी से बोर्ड को काफी उम्मीदें हैं. आने वाले सीरीज के लिए इस खिलाड़ी का नाद फाइनल किया गया है. वहीं इस खिलाड़ी के साथ ही टीम ने उपकप्तान का नाम भी बदला है. उपकप्तान की जिम्मेदारी भी एक अनुभवी खिलाड़ी के हाथों में सौंपी गई है. आइए आपको बताते हैं कौन बना टीम का नया कप्तान.
कौन बना टीम का नया कप्तान?
T20 फॉर्मेट के लिए टीम के नए कप्तान का ऐलान हो गया है. इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है जिसके पास एक लंबा अनुभव है. ये खिलाड़ी कोलकाता को टीम का हिस्सा रहा है. दरअसल बांग्लादेश की टीम ने अपने टी20 टीम के लिए लिटन दास को नया कप्तान नियुक्त किया है.
बांग्लादेश को UAE और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए टीम ने लिटन डर को अपना कप्तान नियुक्त किया है. लिटन दास ने नजमुल हुसैन शान्तो को रिप्लेस किया है. जो कि टीम स्क्वॉड का तो हिस्सा है लेकिन कप्तान नहीं हैं.
कैसे हैं शान्तो के आंकड़े
अगर शान्तो के टी20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों पर नजर डाले तो शान्तो ने अब तक कुल 95 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 93 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 22.44 की औसत से 2020 रन बनाए हैं. उन्होंने 124.76 की औसत से बल्लेबाजी की है.
उनके नाम शतक तो नहीं बल्कि 11 अर्धशतक मौजूद है. उनका सर्वाधिक स्कोर 83 रन है. दास की बात करे तो उन्होंने साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 2024 में खेला था.
ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा झटका, अब्दुल समद, रविचंद्रन, अभिषेक ने छोड़ा भारत का साथ, अब जापान से खेलेंगे क्रिकेट
कौन बना उपकप्तान
वहीं टीम ने कप्तान के साथ ही उपकप्तान के नाम का भी ऐलान किया है. टीम ने मेहदी हसन को टीम का नया उपकप्तान चुना है. बता दें बंगलादेश की टीम पहले UAE का दौरा करेगी जहां टीम को दो टी20 मुकाबले खेलने हैं. इसके बाद टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी जहां टीम को पांच मैचों की सीरीज खेलनी है.
कैसी है बांग्लादेश की स्क्वॉड
लिटन दास (कप्तान), तन्ज़ीद हसन, परवेज़ हुसैन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जकर अली, रिशद हुसैन, महेदी हसन (उपकप्तान), तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तन्ज़ीम हसन साकिब, नाहिद राणा और शोरफुल इस्लाम.
ये भी पढ़ें: ENG vs WI: इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वाड की हुई घोषणा, 26 साल के खिलाड़ी को बनाया गया 15 सदस्यीय टीम का कप्तान