Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 के बीच भारतीय क्रिकेटर वैभव के देश छोड़ने की आई खबर, अब नहीं, ओमान के लिए खेलेंगे क्रिकेट

IPL 2025

IPL 2025 : हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो देश के लिए खेले. बड़ा नाम करे और देश के लिए ही अपनी आखिरी सांस ले. लेकिन हर खिलाड़ी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता. हर खिलाड़ी अपने देश के लिए नहीं खेल पाता. खास कर भारत जैसे देश में जहां पहले से ही कई लोग आपके कंपटीटर हो.

भारत में लग हग हर बच्चे का पहला सपना थी होता है कि वो टीम इंडिया के लिए खेले और खूब नाम और शोहरत कमाए. कई बार कई खिलाड़ियों का लख मैच कर जाता है तो कई बाद खिलाड़ी को देश छोड़ना पर जाता है. ऐसा हुआ है वैभव के साथ. भारत में जन्मे वैभव ने दूसरे देश से खेलने का फैसला किया. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.

ओमान की टीम से जुड़े हैं वैभव

अगर वैभव से आप वैभव सूर्यवंशी समझ रहे तो आप गलत हो. हम बात कर रहे हैं मुंबई में जन्मे वैभव वाटेगांवकर की. वैभव का जन्म भारत में हुआ था वो मुंबई में साल 1982 में जन्मे थे. लेकिन इस खिलाड़ी को ज्यादा दिन तक भारत का पानी नसीब नहीं हुआ. वो ओमान चले गए. लेकिन खिलाड़ी कहीं भी रहे खेल उससे दूर नहीं रह पाता.

वैभव वाटेगांवकर ने ओमान की टीम के लिए खेलना शुरू कर दिया. वो काफी लंबे समय तक ओमान की टीम के लिए मुकाबले खेलते थे. वैभव वाटेगांवकर ने भारत में एक भी मुकाबला नहीं खेला है. अपना पूरा जीवन उन्होंने ओमान क्रिकेट को ही सौंप दिया. उन्होंने ओमान के लिए कई अहम पारियाँ भी खेली हैं.

कैसे हैं वैभव के आंकड़े

42 साल के ओमान के खिलाड़ी वैभव वाटेगांवकर ने ओमान के लिए कई पारियां खेली है. अगर हम पहले लिस्ट ए की बात करे तो वैभव ने लिस्ट ए में ओमान के लिए 12 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 31.90 की औसत से बल्लेबाजी की है. लिस्ट ए में उनके नाम 319 रन शामिल है.

वैभव का सैंपल साइज ज्यादा बड़ा नहीं है. वैभव ने महज़ 12 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 11.50 की औसत से 115 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 84.55 का रहा है.

ये भी पढ़ें: LSG की ये मिस्टेक देख संजीव गोएंका को आया गुस्सा, लेकिन कैमरा देखते ही बदला रिएक्शन, वीडियो वायरल

कब किया था वैभव ने डेब्यू

अगर डेब्यू की बात करे तो वैभव ने ओमान के लिए साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ डेब्यू किया था. वहीं इसी साल उन्होंने अपने आखिरी मैच भी खेला था. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने महज़ दो मुकाबले खेले हैं. जिसमें एक इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 14 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: ”खेल हमारे हाथ में था…” खराब बल्लेबाजी के कारण फिर हारी RR, कप्तान रियान पराग ने बताया कहां पलटी बाजी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!