Posted inक्रिकेट न्यूज़

टीम इंडिया के लिए पनौती साबित हो रहा है IPL 2025, 4 दिनों में 4 स्टार्स चोटिल होकर मैदान छोड़ने पर हुए मजबूर

IPL 2025 is proving to be a disaster for Team India, 4 stars were forced to leave the field due to injuries in 4 days

IPL 2025: आईपीएल 2025 ( IPL 2025) की धमाकेदार शुरुआत 22 मार्च से हो गयी है. आईपीएल के शुरू होने से न सिर्फ फैंस खुश होते है बल्कि प्लेयर्स के लिए भी ये काफी अच्छा मौका होता है ताकि वो अपना पोटेंशियल और टैलेंट दुनिया के सामने दिखा सकें. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए ये आईपीएल काफी ख़राब घट रहा है. क्योंकि आईपीएल को शुरू हुए अभी सिर्फ 4 दिन ही हुए है और अभी से ही टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी चोटिल हो गए है और जिसके चलते वो मैच से बाहर होना पड़ा है.

ईशान किशन हुए IPL 2025 में फील्डिंग के दौरान चोटिल

टीम इंडिया के लिए पनौती साबित हो रहा है IPL 2025, 4 दिनों में 4 स्टार्स चोटिल होकर मैदान छोड़ने पर हुए मजबूर 1

आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि एसआरएच की तरफ से खेलने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन है. ईशान किशन को राजस्थान रॉयल्स के मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गयी थी जिसके बाद उनको ग्राउंड छोड़कर जाना पड़ा था और अभी तक भी वो पूरी तरह से फिट हुए है या नहीं इसके बारे में जानकारी नहीं दी गयी है.

शमी भी हुए थे राजस्थान के मैच में चोटिल

यहीं नहीं इसी मैच में ईशान किशन के साथी मोहम्मद शमी भी चोटिल हो गए थे और उन्हें भी फील्ड छोड़नी पड़ी थी. चोटिल होने की वजह से ही शमी अपना पूरा स्पेल नहीं फेंक पाए थे. शमी पिछले कुछ समय से चोटों ने सिर्फ जूझ रहे है बल्कि उनकी वजह से उनको लम्बे समय के लिए क्रिकेट भी मिस करनी पड़ रही है.

भुवनेश्वर की चोट दे सकती हैं आरसीबी के प्लेऑफ क्वालिफिकेशन को झटका

आरसीबी के टीम में शामिल होने वाले टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी आईपीएल के पहले ही दिन चोटिल हो गए थे. भुवनेश्वर ने उद्घाटन मैच में भी चोटिल होने की वजह से हिस्सा नहीं लिया था. हालाँकि वो चेन्नई के खिलाफ होने वाले मैच में फिट होंगे या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं दी गयी है. भुवी का फिट होना आरसीबी के लिए बहुत जरुरी है क्योंकि उन्हीं के इर्द गिर्द ही बैंगलोर की गेंदबाजी घूमेगी.

वहीँ टीम इंडिया के एक और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी आईपीएल के अपने पहले मैच में ही चोटिल हो गए थे. मुकेश भी चोट के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा था लेकिन उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं लग रही थी.

Also Read: CSK को लगा बड़ा झटका, दिग्गज गेंदबाज चोटिल, मिस करेगा IPL 2025 का सीजन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!