29 अप्रैल मंगलवार को आईपीएल 2025(IPL 2025) का 48वां मुकाबला खेला जाएगा। कल खेले जाने वाले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने सामने होगी। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें कल अपना 10वां मुकाबला खेलते दिखेगी। कल खेले जाने वाले मुकाबले के लिए KKR की प्लेइंग इलेवन फाइनल हो चुकी है। चलिए जानते हैं कौन कौन खिलाड़ी होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा।
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए आईपीएल का 18वां सीजन अब तक काफी निराशाजनक भरा रहा है। केकेआर के लिए कई खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। केकेआर ने नीलामी में 23.75 करोड़ रुपए में वेंकटेश अय्यर को खरीदा था लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में कल खेले जाने वाले मुकाबले में उन्हें ड्रॉप किए जाने की संभावना है।
ओपनिंग करेंगे रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन के नाम
दिल्ली के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज़ और सुनील नरेन ओपनिंग करने आ सकते हैं। दोनों की फॉर्म पर नज़र डालें तो बता दें, रहमानुल्लाह गुरबाज़ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ रहे है। वहीं, सुनील नरेन कुछ खासा फॉर्म में नहीं हैं। लेकिन वो अपनी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर में नजर आएंगे यह खिलाड़ी
वहीं कोलकाता ने कल के मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। KKR के कप्तान आंजिक्य रहाणे शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। वहीं उनके साथ कल के मुकाबले में अंगकृष रघुवंशी नज़र आ सकते हैं। इस मुकाबले में सभी की निगाहें युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी टीकी रहेंगी। क्योंकि पिछले मुकाबले में इनकी बल्लेबाजी की खूब चर्चा रही थी।
DC के खिलाफ KKR का संभावित प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती।
वरुण चक्रवर्ती दिखाएंगे जलवा
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर शानदार फॉर्म में नज़र आ सकते हैं। वहीं, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इनके अलावा सुनील नरेन भी विकेट निकालने में कामयाब साबित हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यह लेखक की निजी राय है, अब तक प्लेइंग 11 की घोषणा नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें: RCB-दिल्ली या पंजाब नहीं बल्कि ये हैं IPL हिस्ट्री की सबसे फिसड्डी टीम, सिर्फ अपने 26% मुकाबले ही जीती