दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में अभी तक का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। इस टूर्नामेंट की अंकतालिका में दिल्ली की टीम 9 मैचों में 6 जीत के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है। दिल्ली की टीम ने 27 अप्रैल के दिन रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ दिल्ली के मैदान में मुकाबला खेला था और इस मुकाबले में दिल्ली को 6 विकेटों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।
अब दिल्ली कैपिटल्स (DC) को अपने अभियान का दसवां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 29 अप्रैल के दिन खेलना है और इस मुकाबले के लिए अभी से ही दिल्ली की मैनेजमेंट के द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। कहा जा रहा है कि, दिल्ली की मैनेजमेंट के द्वारा इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक हैं कि, आखिरकार किन खिलाड़ियों को बाहर किया जाएगा।
केएल राहुल करेंगे DC के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी

29 अप्रैल के दिन दिल्ली के अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान अक्षर पटेल के द्वारा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है।
केएल राहुल ने इस सत्र में जब भी नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है तो इन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 से फ़ाफ डु प्लेसिस को बाहर किया जा सकता है और अभिषेक पोरेल व करुण नायर को सलामी बल्लेबाज के तौर पर भेजा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 के बीच खूनी कांड! क्रिकेट के विवाद में आरोपियों ने शख्स की पीट-पीटकर कर दी हत्या
समीर रिजवी की हो सकती है DC की प्लेइंग 11 में एंट्री
खबरें आई हैं कि, दिल्ली कैपिटल्स (DC) की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज समीर रिजवी को मौका दिया जा सकता है। समीर रिजवी को इस सत्र में अभी तक 2 मुकाबलों में मौका दिया गया है और इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश ही किया है।
कहा जा रहा है कि, अगर इस मुकाबले में समीर रिजवी बेहतरीन खेल दिखाने में सफल हो जाएंगे तो फिर आगामी मैचों में इनकी जगह फिक्स हो जाएगी। वहीं अगर खराब प्रदर्शन किया तो फिर इन्हें बाहर का रास्ता फिर से दिखा दिया जाएगा। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा टी. नटराजन को भी प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है।
कोलकाता के खिलाफ मुकाबले के लिए DC की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, टी. नटराजन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
*इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैनेजमेंट के द्वारा आशुतोष शर्मा को मौका दिया जा सकता है।