IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के घर इडन गार्डन से होगा। लीग का आगाज पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच से होगा।

इस साल आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी काफी धमाकेदार होने वाली है। इस सेरेमनी में बॉलीवुड के कई अभिनेता और लोकप्रिय अभिनेत्रियां अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी।

ये अभिनेत्री ओपनिंग सेरेमनी में बिखेरेंगी अपना जलवा

Shraddha-Disha

22 मार्च से आईपीएल (IPL 2025) का आगाज हो रहा है। जिसमें फिल्मी दुनिया का सितारे चार चांद लगाने वाले हैं। खास तौर पर बॉलीवुड की अदाकारांए इसमें अपने नृत्य का जलवा बिखेलती हुई नजर आएंगी।

बता दें इस ओपनिंग सेरेमनी में भारत की मशहूर अदाकारा श्रद्धा कपूर, दिशा पटानी और सुपर स्टार गितकार श्रेया घोषाल अपने संगीत से खिलाड़ियों को मंत्रमुंग्ध करती नजर आएंगी। ये सितारे आईपीएल के 18वें सीजन की पहली शाम में अपनी कला से समां बांधेंगी। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक आईपीएल के द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

ये सितारें भी सेरेमनी में लगाएंदे चार चांद

बता दें अभिनेत्रियों के अलावा इस सेरेमनी में स्टार एक्टर वरुण धवन भी परफॉर्म करते नजर आएंगे वहीं सिंगर अरिजीत सिंह और पंजाबी सिंगर करन औजला भी अपनी सुरिली आवाज से आईपीएल की पहली शाम में शमां बांधते नजर आएंगे। यह पूरा कार्यक्रम जियो स्टार एप पर आएगा।

बता दें इससे पहले सीजन में ओपनिंग सेरेमनी में टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, सोनू निगम और एआर रहमान ने परफॉर्म किया था। बता दें CAB के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि IPL की यह ओपनिंग सेरेमनी के लिए 25 मिनट का समय तय किया गया है।

इडन गार्डन में होगा पहला मैच

बता दें IPL 2025 के अभियान की शुरुआत आईपीएल 2024 की विनर टीम कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच से होगी। वहीं लीग का दूसरा मैच 2 चीर प्रतिद्वंदी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था।

देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन कौन सी  टीम बाजी मारती हुई आईपीएल की ट्रॉफी जीतती है। चैंपियंस की लिस्ट में किसी नई टीम का नाम जुड़ता है या आईपीएल पर प्रभुत्व रखने वाली टीम ही फिर से इस पर अपना कब्जा करती है।

यह भी पढ़ें:  अभी गुमनाम है 155kmph से बॉल फेंकने वाले ये गेंदबाज, लेकिन IPL 2025 से बन जाएगा भारत का अगला जसप्रीत बुमराह