IPL 2025 POINTS TABLE: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल 2025 में अब तक पांच में से चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इन हारों की वजह से उसका प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाना ऑलमोस्ट नामुमकिन सा दिखाई दे रहा है।
वहीं रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) इस सीजन 3 मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप की टीमों के बीच पहुंच गई है। तो आइए आईपीएल 2025 के अपडेटेड अंक तालिका पर एक नजर डालते हैं।
मुंबई इंडियंस को मिली चौथी हार
बता दें कि आज के मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जोकि उनके पक्ष में नहीं रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 209 रन ही बना सकी और 12 रनों से मुकाबला बैठी। इस टीम की ओर से सबसे अधिक रन तिलक वर्मा ने बनाए। उन्होंने 56 रनों की पारी खेली। वहीं आरसीबी की ओर से क्रुणाल पांड्या ने चार विकेट लिए।
मुंबई इंडियंस का क्वालीफाई करना हुआ मुश्किल
मुंबई इंडियंस ने इस आईपीएल सीजन अब तक पांच मैच खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ एक में जीत मिली है। इन 4 हार की वजह से वह इस समय अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। ऐसे में उसका आगे प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाना मुश्किल लग रहा है। वहीं आरसीबी की टीम तीन जीत और 6 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।
यह टीमें कर सकती है क्वालीफाई
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ्स के लिए जिन चार टीमों का क्वालीफाई करना काफी हद तक संभव लग रहा है उनमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंज बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का नाम शामिल है, क्योंकि यह चारों टीमें इस समय अंक तालिका के टॉप पर हैं। वहीं इस पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाईट राइडर्स पांचवें, लखनऊ सुपर जाइंट्स छठे, राजस्थान रॉयल्स सातवें, चेन्नई सुपर किंग्स नवें और सनराइजर्स हैदराबाद दसवें में स्थान पर है।