IPL 2025 POINTS TABLE: जैसे-जैसे आईपीएल 2025 अपने आखिरी पड़ाव की ओर आ रहा है वैसे ही टूर्नामेंट की रोचकता बढ़ती जा रही है। इस टूर्नामेंट का हालिया मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है और इसके बाद आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में बड़ी उठा-पटक देखने को मिली है।
इस मुकाबले के बाद अब राजस्थान की
टीम प्लेऑफ़ की रेस से पूरी तरह से बाहर हो गई है तो वहीं मुंबई इंडियंस ने शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। इसके अलावा 3 अन्य टीमों का भी प्लेऑफ़ के लिए टिकट लगभग पक्का माना जा रहा है।
IPL 2025 POINTS TABLE में मुंबई इंडियंस को फायदा
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में शानदार जीत हासिल करने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में फायदा हुआ है। मुंबई इंडियंस की टीम अब अंक तालिका के शीर्ष स्थान पर आ चुकी है। इस मुकाबले के पहले 10 मैचों में 6 जीत के साथ मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका के तीसरे स्थान पर थी लेकिन अब 11 मुकाबलों में 7 जीत के साथ टीम शीर्ष स्थान पर आ चुकी है और अब अगर आगामी 3 मुकाबलों में मुंबई 2 मुकाबले जीतने में सफल हो जाती है तो फिर मुंबई इंडियंस टॉप-2 में फिनिश कर सकती है।
यहाँ देखें IPL 2025 POINTS TABLE:

IPL 2025 POINTS TABLE में खिसकी राजस्थान
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में मिली करारी शिकस्त के बाद आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में राजस्थान की टीम को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान की टीम अब अंकतालिका के आठवें स्थान पर आ चुकी है और इसके साथ ही अगर कल हैदराबाद जीत जाएगी तो यह टीम टूर्नामेंट से चेन्नई के बाद एलिमनेट होने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। राजस्थान की टीम 11 मैचों में 3 जीत के साथ आठवें नंबर है और इस मुकाबले के पहले भी ये टीम आठवें नंबर पर थी।
ये 4 टीमें कर रही हैं प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई
आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में इस वक्त बड़ी उठा-पटक हुई है और मुंबई इंडियंस व बैंगलुरु की टीम शीर्ष 2 स्थानों पर काबिज हैं। इसी वजह से दोनों ही टीमों का क्वालिफ़ाई करना बन रहा है। इसके साथ ही पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम का भी टॉप-4 में क्वालिफ़ाई करने के संयोग बन रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – बीच सीजन ही राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदों पर फिरा पानी, संजू सैमसन के बाद अब 2 धाकड़ टॉप गेंदबाज भी हुए इंजर्ड