IPL 2025 POINTS TABLE: आईपीएल 2025 का हालिया मुकाबला मुल्लनपुर के मैदान में पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के रूप में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 15.3 ओवरों में 111 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की पारी भी शुरुआत में लड़खड़ा गई थी और और पूरी टीम 95 रनों पर सिमट गई। पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले को 16 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले के बाद आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में भारी बदलाव हुआ है और 6 टीमों का सफर अब समाप्त माना जा रहा है।
IPL 2025 POINTS TABLE के टॉप 4 में पहुंची पंजाब किंग्स
मुल्लनपुर के मैदान में खेले गए पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) मुकाबले में 16 रनों से जीत दर्जे करने के बाद पंजाब किंग्स की टीम को भारी बढ़त हासिल हुई है। इस मुकाबले के बाद अब आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में पंजाब किंग्स की टीम चौथे स्थान पर आ गई है।
पंजाब किंग्स की टीम के नाम अब 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ 8 अंक हो गए हैं और अगर ये टीम अपने आगामी मुकाबलों में भी जीत हासिल कर लेती है तो फिर आसानी के साथ प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। अंक तालिका के टॉप पर इस वक्त गुजरात की टीम काबिज है वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स और तीसरे पोजिशन पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम है।
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
– The Holy Trinity reunites at No.2, No.3 and No.4. 🔥 pic.twitter.com/21tixcofff
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 15, 2025
इन टीमों का सफर हो चुका है समाप्त
पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) मुकाबले के बाद आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में बड़ा उथल पुथल हो चुका है और अब प्लेऑफ़ की स्थिति भी साफ दिखाई दे रही है। कहा जा रहा है कि, अब आईपीएल 2025 के प्लेऑफ़ की रेस से 6 टीमें लगभग बाहर होने की कगार पर खड़ी हैं। इन टीमों में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद का नाम शामिल है।
इसे भी पढ़ें – मुल्लांपुर में भिड़ी वीर-ज़ारा की टीम, चहल ने जादुई फिरकी में फंसाकर किया KKR को बेबस, 4 विकेट लेकर 16 रन से दिलाई PBKS को जीत