IPL 2025 POINTS TABLE: आईपीएल 2025 का हालिया मुकाबला चेन्नई और पंजाब के दरमियान चेन्नई के मैदान में खेला गया और इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेटों से हराया है। इस मुकाबले के बाद आईपीएल 2025 की अंक तालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में बड़ा उलटफेर हुआ है और कई टीमों को मैच के नतीजे से फायदा हुआ है।
इस मुकाबले के बाद अब चेन्नई की टीम प्लेऑफ़ से बाहर हो गई है तो वहीं
पंजाब किंग्स की टीम कुछ मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद टेबल टॉप कर सकती है।
IPL 2025 POINTS TABLE में पंजाब किंग्स ने लगाई लंबी छलांग
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को महत्वपूर्ण मुकाबले में करारी शिकस्त दी है और इसके बाद अब पंजाब की टीम ने अंकतालिका में लंबी छलांग लगाई है। इस मुकाबले के पहले पंजाब की टीम आईपीएल 2025 की अंक तालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में छठे स्थान पर थी। लेकिन इस मुकाबले में मिली जीत के बाद पंजाब के पास अब 10 मैचों में 6 जीत हो गई है और पंजाब अंकतालिका के दूसरे स्थान पर आ गई है। अगर पंजाब की टीम अपने आगामी 4 मुकाबलों में से 2 मुकाबले जीतने में सफल हो जाती है तो फिर यह टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।
यहाँ देखें IPL 2025 POINTS TABLE

चेन्नई की टीम हुई प्लेऑफ से बाहर
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में चेन्नई की टीम को 4 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा है और इस हार के बाद अब चेन्नई की टीम pलेओफ की रेस से बाहर हो गई है। चेन्नई की टीम इस वक्त आईपीएल 2025 की अंक तालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में 10 मैचों में सिर्फ 2 जीत के साथ आखिरी स्थान पर है। ये टीम प्लेऑफ़ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है। चेन्नई की हार से कई अन्य टीमों को फायदा हुआ है और वो टीमें अभी भी प्लेऑफ़ की रेस में बनी हुई हैं।
ये टीमें कर सकती हैं क्वालिफ़ाई
चेन्नई बनाम पंजाब मुकाबले के नतीजे के बाद अब आईपीएल 2025 की अंक तालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) की स्थिति भी साफ नजर आ रही है। इस मुकाबले के बाद बैंगलुरु की टीम शीर्ष स्थान पर काबिज है तो वहीं दीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स आ चुकी है जबकि मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर है और चौथे नंबर पर गुजरात बनी हुई है। एक्सपर्ट्स की मानें तो प्लेऑफ़ के लिए यही टीमें क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई देंगी।
इसे भी पढ़ें – CSK vs PBKS MATCH HIGHLIGHTS: ’38 चौके-16 छक्के’, अय्यर की ‘CLASSICAL’ बैटिंग से चेन्नई पस्त, धोनी की इस गलती ने डुबोई लुटिया