IPL 2025 POINTS TABLE: गुवाहाटी के मैदान में खेले जा रहे राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) मुकाबले को रियान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने जीत लिया है। इस मुकाबले को जीतने के साथ ही राजस्थान की टीम ने दो अंक भी अर्जित कर लिए हैं।
राजस्थान की यह इस सीजन की पहली जीत है। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम ने अंक तालिका में काफी बदलाव कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद उसका और चेन्नई का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाना मुश्किल लग रहा है। तो आइए आईपीएल 2025 की अपडेटेड अंक तालिका पर एक नजर डालते हैं।
राजस्थान की टीम ने दर्ज की शानदार जीत
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स से मुकाबला हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला खेल रही थी। यह मुकाबला राजस्थान की टीम अपने घर में खेल रही थी और इस मुकाबले में उसने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 182-9 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 176 रन ही बना सकी और 6 रनों से मुकाबला गंवा बैठी। इस मैच को जीत राजस्थान ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली और दो अंक भी ले लिए।
राजस्थान को मिले दो अंक
चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने दो अंक अर्जित कर लिए और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दसवें स्थान से एक पायदान ऊपर 9वें स्थान पर पहुंच गई। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स इस समय सातवें स्थान पर हैं। इस टीम ने अब तक तीन-तीन मैच खेले हैं, जिसमें से दो मुकाबले हार चुकी। ऐसे में अब इस टीम का कम बैक कर पाना काफी ज्यादा मुश्किल लग रहा है। ऐसे में यह टीम शायद ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी, क्योंकि आगे और ज्यादा कंपटीशन टफ होता जाएगा।
कुछ ऐसी है आईपीएल 2025 की अंक तालिका
इस समय आईपीएल 2025 के अंक तालिका में पहले स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स, तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जाइंट्स, चौथे स्थान पर गुजरात टाइटंस, 5वें स्थान पर पंजाब किंग्स, छठे स्थान पर कोलकाता नाईट राइडर्स, सातवें पर चेनई सुपर किंग्स, 8वें पर सनराइजर्स हैदराबाद, 9वें पर स्थान राजस्थान रॉयल्स और 10वें स्थान पर मुंबई इंडियंस है।