Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 POINTS TABLE: RCB के गढ़ में दिल्ली कैपिटल्स की जीत से पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, CSK-MI समेत इन टीमों के खस्ता हुआ हालात

IPL 2025 POINTS TABLE: Delhi Capitals' victory in RCB's stronghold caused a major reshuffle in the points table, the situation of these teams including CSK-MI became worse

IPL 2025 POINTS TABLE: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी वाली दिल्ली ने जीत लिया है। दिल्ली की यह इस सीजन की लगातार चौथी जीत है।

वहीं आरसीबी को दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच के साथ ही आईपीएल की पॉइंट्स टेबल काफी बदल गई है। तो आइए आईपीएल के अपडेटेड पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डाल लेते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की एक और जीत

Delhi Capitals

बता दें कि आज के इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि उनके लिए काफी सही साबित हुआ, क्योंकि दिल्ली के गेंदबाजों ने आरसीबी की टीम को 20 ओवरों में सिर्फ 163-7 रन पर रोक दिया। इसके बाद चेस के दौरान दिल्ली की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।

लेकिन अंत में केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने एक बेहतरीन साझेदारी कर 17.5 ओवर्स में 169-4 रन बनाकर टीम को दमदार जीत दिला दी। केएल राहुल ने 93 और स्टब्स ने 38 रन की पारी खेली। इस मैच को जीत दिल्ली कैपिटल्स ने 8 अंक अर्जित कर लिए हैं। वहीं आरसीबी की टीम अभी भी 6 अंक पर लटकी हुई है।

बॉटम में हैं ये टीमें

मालूम हो कि आईपीएल 2025 के अंक तालिका में इस समय कोलकाता नाईट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद बॉटम की पांच टीमों में मौजूद हैं। अगर ये टीमें आगे अच्छा नहीं करेंगी तो इनका सफर बहुत जल्द खत्म हो जाएगा।

कुछ ऐसी है आईपीएल 2025 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल

IPL 2025 Points Table

बताते चलें कि आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में इस समय गुजरात टाइटंस आठ अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स भी 8 अंकों पर है। लेकिन कम नेट रन रेट की वजह से वह दूसरे स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स 6 अंकों के साथ क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर है।

इसके अलावा चार-चार अंकों के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स एक-दूसरे के पीछे हैं। इस पॉइंट्स टेबल में इस समय मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद दो अंकों के क्रमशः सातवें, आठवें और दसवें स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: अपने ही चक्रव्यूह में फंसी RCB, रजत पाटीदार के इन 3 फैसलों के कारण दिल्ली कैपिटल्स से मिली करारी शिकस्त

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!