Posted inक्रिकेट न्यूज़

IPL 2025 Points Table: शानदार जीत के बावजूद बढ़ी DC की मुसीबत, सिर्फ इन 3 टीमों का प्लेऑफ टिकट कंफर्

IPL 2025 Points Table: Despite a great win, DC's troubles increased, only these 3 teams got playoff tickets confirmed

IPL 2025 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच हुआ एक रोमांचक मैच अब समाप्त हो चुका है। इस मैच को काफी ज्यादा जद्दोजहद के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट रहते अपने नाम कर लिया है। दिल्ली की जीत के हीरो रहे हैं आशुतोष शर्मा, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की सबसे बड़ी और सबसे बेहतरीन पारी खेल डाली है।

26 साल के आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में 66 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई है। दिल्ली की इस जीत के साथ ही अंक तालिका बदल गई है। तो आइए आईपीएल 2025 की अपडेटड पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालते हैं। साथ ही साथ जानते हैं कि आखिर दिल्ली किस वजह से परेशान हो सकती है।

दिल्ली की टीम ने दर्ज की शानदार जीत

Ashutosh Sharma

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच हुआ मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जा रहा था। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे। इसे चेस करने उतरी दिल्ली की टीम अपने शुरुआती विकेट काफी जल्दी खो बैठी। लेकिन उसके बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 19.3 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम ने दो अंक भी अर्जित कर लिए।

चौथे नंबर पर पहुंची दिल्ली की टीम

लखनऊ सुपर जाइंट्स को एक रोमांचक मुकाबले में मात देने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने दो अंक अर्जित कर लिए हैं। इन दो अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली की टीम इस समय दो अंक और 0.371 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है। दिल्ली की जीत से सभी फैंस काफी खुश हैं।

लेकिन दिल्ली को नेट रन रेट के वजह से आने वाले समय में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। चूंकि लास्ट सीजन भी नेट रन रेट के चलते ही इस टीम को प्लेऑफ़ का टिकट नहीं मिल सका था। लखनऊ का नेट रन रेट -0.371 है। इस मैच में मिली हार की वजह से लखनऊ पांचवें स्थान पर आ गई है।

टॉप पर काबिज है एसआरएच

IPL 2025 Points Table

बता दें कि आईपीएल 2025 में इस समय सनराइजर्स हैदराबाद 2 अंक और 2.200 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर है। वहीं आरसीबी 2 अंक और 2.137 के नेट रन के साथ दूसरे स्थान पर है। 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 2 अंक और 0.493 के नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है और यही तीनों टीमें सबसे पहले प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती हैं।

इस समय अंक तालिका में छठे स्थान पर मुंबई इंडिंयस, 7वें स्थान पर कोलकाता नाईट राइडर्स और 8वें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है। आईपीएल 2025 में कल गुजरात और पंजाब किंग्स का मुकाबला होने वाला है। तो देखना होगा कि इन दोनों के मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल कितनी बदलेगी।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4..’,अक्षर पटेल की ये खतरनाक चालाकी नवाबों पर पड़ी भारी, साँस रोक देने वाले मैच में मात्र 1 विकेट से जीती दिल्ली कैपिटल्स

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!