IPL 2025 POINTS TABLE: आईपीएल 2025 जैसे-जैसे अपने आखिरी पड़ाव की ओर अग्रसर है वैसे ही टूर्नामेंट की रोमांचकता में भी बढ़ोत्तरी देखी गई है। इसके साथ ही अब अंकतालिका में भी उठापटक देखने को मिल रही है।
गुजरात बनाम हैदराबाद मुकाबले के बाद भी आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में बड़े बदलाव हुए हैं और इसका सीधा फायदा गुजरात की टीम को हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पैट कमिंस की टीम हैदराबाद करारी शिकस्त के बाद भी
प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है।
IPL 2025 POINTS TABLE में हुआ गुजरात टाइटंस को फायदा
IPL 2025 POINTS TABLE: Despite the defeat, SRH has a chance, now Pat Cummins’ team will go to the playoffs with this equation
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 38 रनों से जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम को आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में फायदा हुआ है और टीम अब दूसरे पायदान पर आ गई है। गुजरात टाइटंस की टीम के पास 10 मैचों में 7 जीत और 3 हार है और जिस हिसाब से यह टीम प्रदर्शन कर रही है उसे देखकर कहा जा रहा है कि, ये टीम आसानी के साथ अंकतालिका के शीर्ष स्थान पर काबिज हो जाएगी। गुजरात की टीम को अभी आईपीएल 2025 के ग्रुप स्टेज में 4 मुकाबले और खेलने हैं।
इस समीमकरण के साथ प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है हैदराबाद
गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हैदराबाद की टीम को 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में मिली हार के बाद सभी को लग रहा था कि, टीम प्लेऑफ के रेस से बाहर हो जाएगी। लेकिन टीम अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है।
अगर हैदराबाद की टीम अपने आने वाले सभी 4 मुकाबलों को बड़े मार्जिन से जीतने में सफल हो जाती है और इसके साथ ही आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में इससे ऊपर रहने वाली टीमें अपना मुकाबला हार जाती हैं तो फिर हैदराबाद की संभावना बन सकती है। हैदराबाद की टीम इस वक्त 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार के साथ अंकतालिका के नौवें नंबर पर काबिज है।
यहाँ देखें IPL 2025 POINTS TABLE –
ये 2 टीमें हो चुकी हैं प्लेऑफ़ की रेस से बाहर
आईपीएल 2025 में लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस वक्त आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में आखिरी स्थान पर है और इसके साथ ही यह टीम प्लेऑफ़ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम है। वहीं 1 मई के दिन खेले गए मुकाबले में हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ़ की रेस से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है।