Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 POINTS TABLE: GT की जीत ने मचाया तहलका, MI के सपने हुए चकनाचूर, ये 4 टीमें हुईं प्लेऑफ की रेस से बाहर

IPL 2025 POINTS TABLE
IPL 2025 POINTS TABLE

IPL 2025 POINTS TABLE: आईपीएल का हालिया मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया और इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को 3 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले के बाद अब आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।

इस मुकाबले के बाद आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में जहां गुजरात टाइटंस की टीम को फायदा हुआ है तो वहीं दुसरी तरफ मुंबई इंडियंस को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इसके साथ ही अब 4 टीमों का प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर पाना भी बेहद ही मुश्किल है।

IPL 2025 POINTS TABLE में गुजरात ने लगाई छलांग

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेटों से जीत हासिल करने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में बड़ी छलांग लगाई है। इस मुकाबले के बाद अब गुजरात की टीम के पास 11 मैचों में 8 जीत हो गई हैं और टीम 16 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुँच गई है। वहीं अब अगर आगामी 3 मुकाबलों में से किसी भी एक मुकाबले में गुजरात को जीत मिलती है तो टीम आसानी के साथ प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।

IPL 2025 POINTS TABLE में मुंबई इंडियंस को हुआ नुकसान

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 3 विकेटों से मिली करारी शिकस्त के बाद मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में भारी नुकसान झेलना पड़ा है। मुंबई इंडियंस की टीम इस मुकाबले के पहले 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर थी लेकिन अब यह टीम चौथे नंबर पर आ गई है। अब मुंबई को अपने अभियान में बाकी बचे दोनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज करने की जरूरत है। अगर एक भी मुकाबले में हार मिली तो मुंबई प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो सकती है।

यहाँ देखें IPL 2025 POINTS TABLE- 

IPL 2025 POINTS TABLE: GT's victory created a stir, MI's dreams were shattered, these 4 teams were out of the playoff race
IPL 2025 POINTS TABLE: GT’s victory created a stir, MI’s dreams were shattered, these 4 teams were out of the playoff race

ये 4 टीमें हुई प्लेऑफ़ की रेस से बाहर 

अगर आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) को देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ़ की रेस से पूरी तरह से बाहर हो चुकी हैं। इसके साथ ही अब अगर लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम अपने अभियान के तीनों ही मुकाबले हार जाती है तो ये टीम आईपीएल 2025 में प्लेऑफ़ की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम बन सकती है।

इसे भी पढ़ें – MI vs GT Match Highlights: गुजरात टाइटंस ने ढहाया मुंबई का किला, टॉप पर पहुंचने की रेस में गिल ने सेना ने मारी बाजी

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!