IPL 2025 POINTS TABLE: आईपीएल 2025 में 25 मई को सुपर संडे में दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच तो वहीं दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच में खेला गया। पहले मुकाबले में गुजरात को हार का सामना करना पड़ा।
वहीं दूसरे मुकाबले में कोलकाता को हार मिली। इसके साथ ही आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल पूरी तरह से बदल गई और इस बदले हुए पॉइंट्स टेबल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु व मुंबई इंडियंस को काफी फायदा हो गया, क्योंकि टॉप 2 की रेस काफी रोमांचक हो गई है।
सुपर संडे रहा काफी सुपर
सुपर संडे के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात 18.3 ओवर्स में 147 रन पर ऑल आउट हो गई और 83 रनों से मुकाबला हार गई। वहीं दूसरे मुकाबले में हैदराबाद में पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता 18.4 ओवर्स में ऑल आउट हो गई और 168 रन ही बना सकी। इसके चलते उस 110 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस को हुआ फायदा
आज के मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हारने के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस को काफी फायदा हो गया। दरअसल, आज के मुकाबले में हारने के साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम का पॉइंट्स टेबल में नंबर वन पर फिनिश करने का सपना टूट गया। इस समय जीटी 18 अंक के साथ पहले स्थान पर है।
लेकिन अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीम अपना अगला मैच जीत जाती है, तो वह पहले और दूसरे पायदान पर कब्जा कर लेगी। चूंकि दोनों टीमें क्रमश: 19 और 18 अंक पर पहुंच सकती हैं। हालांकि यह इतना आसान नहीं होने वाला है। चूंकि एमआई को अपना अगला मैच पंजाब तो आरसीबी को लखनऊ से खेलना है।
टॉप 2 की जंग हो गई है काफी मजेदार
मालूम है कि आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में इस समय 18 अंक के साथ गुजरात टाइटंस पहले स्थान पर, पंजाब किंग्स 17 अंक के साथ दूसरे, आरसीबी भी 17 अंक के साथ तीसरे स्थान पर। वहीं मुंबई 16 अंक के साथ चौथे पायदान पर है।
बता दें कि पंजाब, आरसीबी और एमआई तीनों के एक-एक मुकाबले बाकि हैं। पंजाब और एमआई दोनों की टक्कर होने वाली है। ऐसे में जो भी टीम जीतेगी वह अधिक अंकों तक पहुंच जाएगी और टॉप टू में जगह बना लेगी। वहीं आरसीबी को अपना अगला मैच लखनऊ से खेलना है। ऐसे में आरसीबी उस मैच को जीत पहले पायदान पर पहुंच जाएगी। यानी अभी के हिसाब से इन चारों में से कोई भी टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में फिनिश कर सकती है।
यह भी पढ़ें: SRH vs KKR MATCH HIGHLIGHTS: हैदराबाद ने ले लिया ट्रॉफी का बदला, 110 रनों से हराकर कोलकाता की उड़ाई धज्जियां