Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 POINTS TABLE: जीत के साथ KKR को बंपर फायदा, तो CSK की उम्मीद बाकी, अब इस समीकरण से प्लेऑफ में जा रही चेन्नई

IPL 2025 POINTS TABLE
IPL 2025 POINTS TABLE

IPL 2025 POINTS TABLE: IPL 2025 का हालिया मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के रूप में खेला गया और इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 103 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने आसानी से चेज किया। कोलकता ने 107 रन बनाते हुए 10.1 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले के बाद आईपीएल 2025 की अंक तालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) बेहद ही रोचक हो गई है।

IPL 2025 POINTS TABLE में कोलकाता को हुआ फायदा

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) मुकाबले में कोलकाता की टीम ने 10.1 ओवरों में 8 विकेटों से जीत हासिल की और इस मुकाबले में जीत के बाद कोलकता की टीम को अंकतालिका में बड़ा फायदा हुआ है। आईपीएल 2025 की अंक तालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) की अंक तालिका में कोलकाता की टीम अब 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है। इस मुकाबले के पहले कोलकाता की टीम अंक तालिका के निचले स्थान पर थी। लेकिन इस जीत के बाद अब टीम का मनोबल बढ़त हुआ दिखाई दे रहा है और कहा जा रहा है कि, ये टीम अब अपने अगले मुकाबलों को भी अपने नाम कर सकती है।

IPL 2025 POINTS TABLE

IPL 2025 POINTS TABLE: KKR gets a bumper advantage with the win, while CSK's hopes are still alive, now Chennai is going to the playoffs with this equation
IPL 2025 POINTS TABLE: KKR gets a bumper advantage with the win, while CSK’s hopes are still alive, now Chennai is going to the playoffs with this equation

CSK अभी भी कर सकती है पलटवार

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) मुकाबले में कोलकाता के हाथों चेन्नई को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है और ये टीम अब अंक तालिका के 9वें पोजिशन पर है। लेकिन अभी भी चेन्नई को 8 मुकाबले खेलने हैं और कहा जा रहा है कि, अगर चेन्नई की टीम अपने आने वाले सभी मुकाबले जीतने में सफल हो जाती है तो फिर ये टीम आसानी से प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए ये भी बताते चलें कि, चेन्नई की टीम को लगातार पाचवें मुकाबले में हार मिली है।

 

इसे भी पढ़ें – धोनी के गढ़ में रहाणे ने मारी बाजी, माही की इस बेवकूफी ने किया बेड़ागर्क, लगातार 5वीं हार, 8 विकेट से KKR की एकतरफा जीत

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!