Posted inक्रिकेट न्यूज़

IPL 2025 POINTS TABLE: KKR की जीत से पॉइंट्स टेबल में मचा बवाल, MI-GT समेत 4 टीमों को हुआ घाटा

IPL 2025 POINTS TABLE: KKR's victory caused chaos in the points table, 4 teams including MI-GT suffered losses

IPL 2025 POINTS TABLE: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है और इस मुकाबले को अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी वाली केकेआर ने जीत लिया है।

केकेआर ने इस मैच को 8 विकटों से जीता और जीत के साथ ही दो अंक अर्जित कर लिए। इसके साथ आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में काफी उलटफेर कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि अब कौनसी टीम कौनसे स्थान पर है।

केकेआर ने दर्ज की दमदार जीत

RR vs KKR

आरआर और केकेआर (RR vs KKR) का यह मैच आरआर के होम ग्राउंड बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था और इसमें राजस्थान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 151/9 रन बनाए थे। इसका पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने यह 17.3 ओवर्स में 8 विकेट रहते ही 153/2 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ केकेआर की टीम अब अंक तालिका में 2 अंक और -0.308 के नेट रन रेट के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं लगातार मुकाबला हारने की वजह से राजस्थान रॉयल्स 0 अंक और -1.882 के नेट रन रेट के साथ दसवें नंबर पर है।

MI-GT समेत 4 टीमों को हुआ घाटा

केकेआर की टीम के मुकाबला जीतने की वजह से मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स को घाटा हुआ है। यह चारों के चारों टीमें पॉइंट्स टेबल में केकेआर के नीचे पहुंच गई हैं। हालांकि अभी भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टॉप पर टिकी हुई है।

अभी भी टॉप पर टिकी हुई है हैदराबाद की टीम

IPL 2025 POINTS TABLE

बता दें कि आईपीएल 2025 के अंक तालिका में अभी भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2 अंक और 2.200 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाए हुए है। वहीं सबकी चहीती आरसीबी 2 अंक और 2.137 के नेट रन के साथ दूसरे स्थान पर है। आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पंजाब की टीम 2 अंक और 0.550 के नेट रन रेट के साथ तीसरे और 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 2 अंक व 0.493 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है।

इस पॉइंट्स टेबल में 2 अंक और 0.371 के नेट रन रेट के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम पांचवें स्थान पर है। इस समय अंक तालिका में लखनऊ सुपर जायंट्स 7वें, मुंबई इंडिंयस 8वें और गुजरात टाइटंस 9वें स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: RR VS KKR: 18 साल बाद अजिंक्य की अगुवाई में KKR ने गुवाहाटी में रचा इतिहास, QDK ने अर्धशतक दर्ज नाम किए 5 रिकॉर्ड

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!