IPL 2025 POINTS TABLE: अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी वाली केकेआर ने जीत लिया है।
कोलकाता नाईट राइडर्स की यह इस सीजन की चौथी जीत है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को अपनी चौथी हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल काफी बदल गई है।
तो आइए अपडेटेड पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डाल लेते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स को मिली एक और हार

आज के इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए काफी दमदार शुरुआत की और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना दिए। इस दौरान अंगकृष रघुवंशी ने सबसे अधिक 42 रन की पारी खेली। दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।
205 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम शुरुआत से ही उस हिसाब की बल्लेबाजी नहीं कर सकी और अंत में सिर्फ 190-9 रन ही बना सकी। इसके चलते उसे 14 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा। दिल्ली की ओर से फॉफ डु प्लेसिस ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। वहीं केकेआर की ओर से सुनील नरेन सबसे अधिक तीन विकेट लेने में कामयाब रहे।
केकेआर को फायदा, तो दिल्ली को हुआ नुकसान
आज का मैच जीतने के साथ ही कोलकाता नाईट राइडर्स प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को एक और हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। अगर पंजाब किंग्स अपना अगला मैच जीत जाती है, तो वह आसानी से उसके ऊपर आ जाएगी। ऐसे में दिल्ली के लिए टॉप 4 में जगह बनाना अंत में मुश्किल होगा।
इन तीन टीमों का सफर हुआ लगभग खत्म
इस समय राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 का सफर लगभग पूरी तरह से खत्म हो चुका है। राजस्थान ने 10 में से 7 मैच गंवाए हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 9 में से 6 और चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 में से 7 मैच गंवा चुकी है।
कुछ ऐसी है मौजूदा पॉइंट्स टेबल
इस समय 14 अंक के साथ आरसीबी पहले स्थान पर है। वहीं 12 के साथ मुंबई इंडियंस दूसरे, गुजरात टाइटंस तीसरे, दिल्ली कैपिटल्स चौथे स्थान पर है। 11 के साथ पंजाब किंग्स पांचवें, 10 अंक के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स छठे, 9 अंक के साथ केकेआर सातवें, 6 अंक के साथ आरआर आठवें, 6 अंक के साथ एसआरएच नवें और 10 अंक के साथ सीएसके दसवें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: DC vs KKR MATCH HIGHLIGHTS: ’16 छक्के-41 चौके’, अपने गढ़ में कटी दिल्ली की नाक, Axar की ये गलती बनी शर्मनाक हार की वजह