Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 POINTS TABLE: गुजरात की हार से लगी मुंबई की लॉटरी, तो प्लेऑफ की रेस में वापस जिंदा हुई 7 मैच हारने वाली ये टीम

IPL 2025 POINTS TABLE
IPL 2025 POINTS TABLE

IPL 2025 POINTS TABLE: आईपीएल का हालिया मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया और इस मुकाबले में राजस्थान के हाथों गुजरात की टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले के बाद सबसे अधिक फायदा अब राजस्थान हुआ है तो वहीं मुकाबले में हारकर गुजरात ने मुंबई इंडियंस को भी फायदा पहुंचा दिया है।

इस मुकाबले के बाद आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में बड़ी उठा-पटक हुई है और कई टीमों को इससे फायदा तो कई टीमों को नुकसान हुआ है।

IPL 2025 POINTS TABLE में राजस्थान ने लगाई छलांग

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में शानदार जीत करने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम को आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में फ़ायदा हुआ है। इस मुकाबले के पहले राजस्थान की टीम 9 मैचों में 2 जीत के साथ अंकतालिका के नौवें नंबर पर थी।

लेकिन अब इस मुकाबले में मिली शानदार जीत के बाद राजस्थान की टीम के पास 10 मैचों में 7 जीत हो गई हैं और 6 अंकों के साथ टीम आठवें स्थान पर आ गई है। लेकिन प्लेऑफ़ में जाने की राह अभी भी आसान नहीं है और अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम को दूसरी टीमों के नतीजे के ऊपर भी निर्भर रहना होगा।

यहाँ देखें IPL 2025 POINTS TABLE

IPL 2025 POINTS TABLE: गुजरात की हार से लगी मुंबई की लॉटरी, तो प्लेऑफ की रेस में वापस जिंदा हुई 7 मैच हारने वाली ये टीम 1

IPL 2025 POINTS TABLE के तीसरे नंबर पर खिसकी गुजरात टाइटंस

राजस्थान रॉयल्स के हाथों गुजरात टाइटंस की टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने 15.5 ओवरों में ही गुजरात के द्वारा दिए गए 210 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसी वजह से अब गुजरात टाइटंस की टीम के रनरेट में भी गिरावट आई है। इस मुकाबले के पहले गुजरात की टीम आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) के दूसरे नंबर पर थी।

लेकिन इस मुकाबले के बाद अब टीम अंक तालिका के तीसरे स्थान पर 12 अंकों के साथ है। गुजरात की टीम ने अभी तक इस सत्र में कुल 9 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्हें 6 मैचों में जीत मिली है। अभी गुजरात की टीम को 5 अन्य मुकाबले भी खेलने हैं और इस दौरान अगर गुजरात की टीम अगर 3 मुकाबलों में जीत हासिल कर लेती है तो फिर प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

मुंबई इंडियंस को हुआ गुजरात की हार का फायदा

राजस्थान रॉयल्स के हाथों गुजरात टाइटंस की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात की हार का सीधा फायदा मुंबई इंडियंस की टीम को हुआ है और अब मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) के दूसरे स्थान पर आ गई है। इस मुकाबले के पहले मुंबई इंडियंस की टीम तीसरे स्थान पर थी।

इसे भी पढ़ें – RR vs GT MATCH HIGHLIGHTS: 32 चौके-26 छक्के, वैभव सूर्यवंशी के शतक से जीता राजस्थान, नेहरा की ये बेवकूफी बनी गुजरात के हार की वजह 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!