IPL 2025 POINTS TABLE: जीटी (GT) और एमआई (MI) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है और इस मुकाबले को जीत लिया है शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने। गुजरात ने जीत के साथ ही दो अंक भी अर्जित कर लिए हैं और अंक तालिका को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाना मुश्किल हो गया है। तो आइए आईपीएल 2025 की अपडेटेड अंक तालिका पर एक नजर डालते हैं।
शुभमन गिल की टीम ने दर्ज की जीत
बता दें कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जा रहा मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था और इस मैच में गुजरात की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 196-8 बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने शुरुआती विकेट काफी जल्दी खो दिए और मैच में कमबैक ही नहीं कर सकी। इसके चलते उसे 36 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा। एमआई की टीम इस मैच में सिर्फ 160-6 रन ही बना सकी।
गुजरात की टीम ने दर्ज किए दो अंक
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराने के साथ ही गुजरात टाइटंस ने दो अंक अर्जित कर लिए और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई इंडियंस की टीम इस समय 9वें स्थान पर है और अब उसका प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाना मुश्किल लग रहा है। प्लेऑफ के लिए जो टीमें क्वालीफाई कर सकती हैं उनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जाइंट्स, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का नाम शामिल है।
कुछ ऐसी है आईपीएल 2025 की अंक तालिका
मालूम हो कि इस समय आईपीएल 2025 के अंक तालिका में पहले स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। वहीं दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स, तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस, चौथे स्थान पर पंजाब किंग्स, 5वें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स, छठे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद, सातवें पर कोलकाता नाईट राइडर्स, 8वें पर चेनई सुपर किंग्स, 9वें पर स्थान मुंबई इंडियंस और 10वें पर राजस्थान रॉयल्स है।
यह भी पढ़ें: अपने बनाए जाल में खुद फंसे हार्दिक, इन 2 कारणों के चलते अहमदाबाद में मिली हार, 36 रन से जीती गुजरात टाइटंस