IPL 2025 POINTS TABLE: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने 9 विकटों से जीत लिया है। मुंबई की यह इस सीजन की चौथी जीत है। इस वजह से उसने पॉइंट्स टेबल में लम्बी छलांग लगा ली है।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को छठी हार का सामना करना पड़ा है, जिस वजह से उसका प्लेऑफ का सफर लगभग ख़त्म हो गया है। तो आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 POINTS TABLE) कैसी है।
मुंबई इंडियंस ने दर्ज की दमदार जीत
वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 176-5 रन बनाए थे और मुंबई को 177 रनों का लक्ष्य मिला था। इस दौरान चेन्नई की ओर से रविंद्र जडेजा ने 53 और शिवम दुबे ने 50 रन की पारी खेली थी। वहीं मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह दो विकेट लेने में कामयाब रहे थे।
रन चेस के दौरान मुंबई ने काफी दमदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 15.4 ओवर्स में 177-1 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इस दौरान रोहित शर्मा ने 76 और सूर्यकुमार यादव ने 68 रन की पारी खेली। चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाया।
छठे नंबर पर पहुंची मुंबई
बता दें कि इस सीजन का अपना चौथा मैच जीतने के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने 8 अंक अर्जित कर लिए हैं और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आठ मैच में से 6 मैच गंवाकर इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे है। इसके चलते उसका प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाने का सपना पूरी तरह से लगभग खत्म हो गया है।
कुछ ऐसी आईपीएल 2025 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल
इस समय आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स क्रमश: 10 अंकों के साथ पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर है। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम आठ अंक के साथ छठे पायदान पर है। इस समय कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम 6 अंक के साथ सातवें, राजस्थान रॉयल्स चार अंक के साथ आठवें, सनराइजर्स हैदराबाद चार अंक के साथ 9वें और चेन्नई सुपर किंग्स चार अंक के साथ 10वें पायदान पर है।