IPL 2025 POINTS TABLE: मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जा रहा पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने 18 रनों से जीत लिया है। इस मैच को जीतने के साथ ही पंजाब की टीम ने अंक तालिका में पूरा उलटफेर कर दिया है।
वहीं लगातार चौथा मैच हारने की वजह से ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है और अब उसका प्लेऑफ में जगह बना पाना मुश्किल लग रहा है। तो आइए आईपीएल 2025 की अपडेटेड अंक तालिका पर एक नजर डालते हैं।
चेन्नई को मिली चौथी हार
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच हुए मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उसने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए।
इसके जवाब में चेन्नई की टीम सिर्फ 201-5 रन बना सकी और 18 रनों से मुकाबला गंवा दिया। इस मैच में पंजाब के जीत के हीरो रहे प्रियांस आर्य, जिन्होंने 103 रन बनाए।
प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हुई चेन्नई सुपर किंग्स
दरअसल, आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं और इन पांच मुकाबलों में से उसे चार में हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से उसके सिर्फ दो अंक हैं और इन दो अंकों के साथ वह अंक तालिका में नवें स्थान पर है। इस वजह से उसका क्वालीफाई कर पाना मुश्किल है।
वहीं पंजाब ने इस मैच को जीत कुल 6 अंक कर लिए हैं और वह टॉप 4 में अपनी जगह बना चुकी है। पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
कुछ ऐसी है आईपीएल 2025 की मौजूदा अंक तालिका
मालूम हो कि आईपीएल 2025 की अंक तालिका में इस समय 6 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर है।
वहीं चार-चार अंकों के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स छठे और राजस्थान रॉयल्स सातवें स्थान पर है। इस समय दो अंक के साथ मुंबई इंडियंस आठवें, चेन्नई सुपर किंग्स 9वें और सनराइजर्स हैदराबाद दसवें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: CSK में हार की हाहाकार, पंजाब के खिलाफ लगातार चौथी शिकस्त, इन 3 बेवकूफियों के चलते कटी चेन्नई की नाक