IPL 2025 POINTS TABLE: IPL 2025 POINTS TABLE: आईपीएल 2025 का पहला हप्ता ख़त्म होने को है और अभी से ही प्लेऑफ के लिए टीमों में लड़ाई साफ दिख रही है. कुछ टीमों ने इस ऑक्शन में अच्छा काम किया था जिसके चलते वो इस बार पॉइंट्स टेबल में अभी टॉप पर है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है. तो चलिए जानते हैं कि कौन सी वो टीमें आईपीएल 2025 में क्वालीफाई कर सकती है.
बैंगलोर की नजर टॉप 2 में ख़त्म करने पर!
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने पहले ख़िताब की तलाश में है और इस सीजन न सिर्फ उन्होंने टीम अच्छी बनाई है जिसका नतीजा उन्होंने अपने शुरुआती दो मुकाबले जीत लिए है और उनकी नजर अब न सिर्फ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने पर होगी पर बल्कि वो टॉप 2 में ख़त्म करने को भी देख रही है. बैंगलोर की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर है.
IPL 2025 POINTS TABLE: ट्रॉफी पर हैं हैदराबाद की निगाह!
वहीँ प्लेऑफ के लिए सबसे बड़ी दावेदार पिछले सीजन की रनरअप सनराइजर्स हैदराबाद है. हैदराबाद ने अपने सीजन की शुरुआत तो अच्छी की है लेकिन दूसरे मैच में उन्हें अप्रत्याशित तरीके से लखनऊ की टीम के समाने हार का सामना करना पड़ा था लेकिन जिस तरह से उनकी टीम हैं उसको देखते हुए वो आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते है.
आईपीएल की सबसे सफल टीम बनने पर है मुंबई की नजर वापस
वहीँ पिछले 4 सालों से ख़िताब से दूर रहने वाली मुंबई इंडियंस ने इस बार अपनी टीम की अंतर्कलह को शांत कर दिया है और इस बार उनकी टीम काफी मजबूत दिख रही है. मुंबई की टीम इस आईपीएल सबसे खतनाक लग रही है और हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद वो अब जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे.
मुंबई को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उस मैच में उनके दो सबसे बड़े मैच विनर हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे थे. मुंबई की टीम इस बार ख़िताब जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है. मुंबई की टीम का हर बेस कवर है उनके पास ताबड़तोड़ बल्लेबाज भी है और शानदार गेंदबाज भी है और उनका इस्तेमाल करने के लिए एक बेहतरीन कप्तान भी है.
दिल्ली कर सकती हैं सबको हैरान
वहीँ नंबर 4 के लिए कई टीमों के बीच रेस चल रही है लेकिन इसमें बार दिल्ली की टीम बाजी मारते हुए दिख सकती है. दिल्ली इस बार ऑक्शन में काफी अच्छी टीम बनाने में सफल हुई है जो पहले मैच में देखने को भी मिला था. उन्होंने हार के मुंह से मैच जीत निकाला था और अब राहुल की वापसी टीम को और मजबूती देगी, इसलिए दिल्ली भी इस बार कुछ सालों के बाद क्वालीफाई कर सकती है.
Also Read: रातोंरात चमकी केले का ठेला लगाने वाले की किस्मत, 49 रूपये खर्च कर बना करोड़पति, जीते 1 करोड़