IPL 2025 POINTS TABLE: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच हुआ एक रोमांचक मैच समाप्त हो चुका है। इस मैच को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने काफी मेहनत के बाद अपने नाम कर लिया है। इस मैच को पंजाब की टीम ने 11 रनों से जीत लिया है और इस जीत के साथ ही इस टीम में 2 अंक अर्जित कर लिए हैं।
इस जीत के साथ यह टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। लेकिन पंजाब की जीत से दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को काफी भारी नुकसान हुआ है।
पंजाब किंग्स ने दर्ज की रोमांचक जीत
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था और इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनका फैसला उतना सही नहीं रहा, क्योंकि पंजाब की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरों में 243 रन बना दिए।
इसके बाद गुजरात की टीम ने 244 रनों का विशालकाय लक्ष्य का पीछा करते हुए 232-5 रन बनाए और 11 रनों से मुकाबला गंवा दिया। यह मैच हारने की वजह से गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि इस मैच में गुजरात की हार से सिर्फ गुजरात को नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को काफी भारी नुकसान हुआ है।
CSK-DC को भी हुआ भारी नुकसान
बता दें कि इस मैच से पहले आईपीएल 2025 की अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तीसरे स्थान थी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम चौथे स्थान पर थी। लेकिन पंजाब ने मैच जीत दोनों को निचे खिसका दिया है। लेकिन अभी अभी सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 की अंक तालिका में शीर्ष पर है। मालूम हो कि इस मैच को जीत पंजाब की टीम का नेट रन रेट +0.550 का हो गया है। वहीं गुजरात का नेट रन रेट -0.550 हो गया है।
टॉप पर टिकी हुई है एसआरएच की टीम
बता दें कि आईपीएल 2025 में इस समय सनराइजर्स हैदराबाद 2 अंक और 2.200 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाए हुए है। वहीं आरसीबी 2 अंक और 2.137 के नेट रन के साथ दूसरे स्थान पर है। इस अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स 2 अंक और 0.493 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है।
वहीं 2 अंक और 0.371 के नेट रन रेट के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम पांचवें स्थान पर है। इस समय अंक तालिका में लखनऊ सुपर जायंट्स छठे, मुंबई इंडिंयस 7वें, कोलकाता नाईट राइडर्स 9वें और राजस्थान रॉयल्स 10वें स्थान पर है।