Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 POINTS TABLE: बारिश ने कराया SRH का नुकसान, तो इन 4 टीमों को बंपर फायदा, प्लेऑफ की जंग हुई रोमांचक

IPL 2025 POINTS TABLE
IPL 2025 POINTS TABLE

IPL 2025 POINTS TABLE: आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के रूप में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 7 विकेटों के नुकसान पर 133 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद मुकाबले में बारिश का दखल हुआ और भारी बारिश की वजह से अंपायर्स ने दोनों ही कप्तानों को मैच रद्द होने की सूचना दी।

इस मुकाबले के बाद आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को फायदा हुआ है तो वहीं हैदराबाद की टीम अब प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है।

IPL 2025 POINTS TABLE में हुआ दिल्ली को फायदा

हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले के रद्द होने के बाद भी आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को फायदा हुआ है। इस मुकाबले के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास 11 मैचों में 13 अंक हैं और अगर आगामी 3 में से 2 मुकाबलों को दिल्ली की टीम जीतने में सफल हो जाती है तो फिर प्लेऑफ़ के लिए आसानी के साथ क्वालिफ़ाई कर जाएगी। दिल्ली को अपने सभी मुकाबले बड़े अंतर से जीतने की जरूरत रहेगी।

प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हुई SRH

हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले के रद्द होने के बाद सबसे बड़ा नुकसान सनराइजर्स हैदराबाद को हुआ है और पैट कमिंस की कप्तानी वाली यह टीम प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो गई है। हैदराबाद की टीम को इस साल 11 मैचों में 3 जीत और 7 हार मिली है और 7 अंकों के साथ टीम आईपीएल 2025 की अंक तालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) के आठवें स्थान पर आ गई है। चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स के बाद हैदराबाद की टीम प्लेऑफ़ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन चुकी है।

यहाँ देखें IPL 2025 POINTS TABLE – 

IPL 2025 POINTS TABLE: Rain caused loss to SRH, while these 4 teams got bumper benefit, the battle of playoffs became exciting
IPL 2025 POINTS TABLE: Rain caused loss to SRH, while these 4 teams got bumper benefit, the battle of playoffs became exciting

रद्द होने के बाद टीमों को हुआ है तगड़ा फायदा

हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले के रद्द होने के बाद 4 टीमों को फायदा हुआ है। रद्द होने के बाद मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम को फायदा हुआ है। अगर इस मुकाबले में दिल्ली जीत जाती तो फिर मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती थी। इसके साथ ही हैदराबाद के जीतने से लखनऊ सुपर जाइंट्स और कोलकाता के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें – SRH vs DC LIVE BLOG, IPL 2025 55th MATCH: बारिश के कारण मैच रद्द, हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर, दोनों टीमों को मिले 1-1 पॉइंट्स

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!